By Rajeev Ranjan

2024 KTM 125 Duke लॉन्च होगा बेहतरीन फीचर्स और लुक के साथ, जानिए क्या कुछ खास है इसमें

अगर स्पोर्ट्स बाइक की बात आती है तो उसमे केटीएम मोटरसाइकिल का नाम नहीं आए ऐसा हो नहीं सकता है।

Image Credit: Social

इसी बीच कंपनी KTM 125 Duke लॉन्च करने को तैयार है जो की न सिर्फ लुक मैं नंबर 1 है बल्कि इसमें आपको सारे फीचर्स मिलेंगे।

Image Credit: Social

इसे modern features के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें आपको 125cc का इंजन मिलेगा जो की पावरफुल सेगमेंट मैं आता है।

Image Credit: Social

इसकी कीमत भारतीय बाजार मैं 1,75,000 से ₹ 1,80,000 लाख रुपए होने की संभावना है। इसे आने वाले पहले साल या अक्टूबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Image Credit: Social

इस स्पोर्ट्स बाइक मैं डुएल चैनल एंटी ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके आगे और पीछे दोनों मैं डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Image Credit: Social

इसके फ्रंट ब्रेक का साइज 320 mm है और इसके रियर ब्रेक का साइज 240 mm है। यह आपको alloy व्हील और tubeless टायर के साथ मिलता है।

Image Credit: Social

अगर इस बाइक का भारतीय बाजार मैं राइवल की बात करे तो Tork Kratos R और Bajaj Dominar 250 की तुलना KTM 125 Duke के साथ की जा सकती है।

Image Credit: Social

इस स्पोर्ट्स बाइक की संभावित कीमत 1.80 लाख से 2 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है।

Image Credit: Social

ये भी पढ़े: Honda Hornet 2.0: इस नवरात्रि मिल रहा है भारी छूट इस बाइक मैं, बेहतरीन फीचर्स और लुक

Image Credit: Social