Business Idea: होश उड़ा देगा ये धांसू बिजनैस आईडिया इतनी होगी कमाई, पढ़े बिजनेस के बारे मैं। 

By Aditya Singh 

Image Credit: Unsplash

क्या आप ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है, जिसमे प्रॉफिट के साथ डिमांड ही बना रहे, तो। 

Image Credit: Unsplash

आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे आप घर से शुरू कर सकते है। 

Image Credit: Unsplash

इसके साथ आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते है। चलिए फिर जानते है उस बिजनेस के बारे मैं। 

Image Credit: Unsplash

दरअसल, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है "पेपर बैग बनाने का बिजनेस".

Paper Bag Making Business

Image Credit: Unsplash

पेपर बेग का इस्तेमाल, Food items,  Medical, Jewellery packaging, Party और Shopping बैग के लिए किया जाता है। 

Paper Bag Uses

Image Credit: Unsplash

इसलिए पेपर बैग का डिमांड मार्केट मैं बहुत ज्यादा है। इस वजह से आपको यह बिजनेस शुरू करना चाहिए। 

Paper Bag Demand

Image Credit: Unsplash

अगर आप मैन्युअल तरीके से इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको कम से कम 50,000 रूपये की जरूरत पड़ेगी।  

Investment for Paper Bag 

Image Credit: Unsplash

वही, अगर आप आटोमेटिक प्रोसेस से पेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आपको 5 लाख से ज्यादा की लागत की जरूरत होगी। 

Image Credit: Unsplash

आप इस बिजनेस से हर महीने लाख रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है जो की आपके सेल पर निर्भर करेगा। 

Profit in Paper Bag Business 

Image Credit: Unsplash

कोई हाथ नहीं आजमा रहा है इस बिजनेस मैं, जो शुरू करेगा करोड़ो कमाएगा। पढ़े इस बिजनेस के बारे मैं।