नए साल के अवसर पर बस 11,000 रूपये देखे, घर लाए Royal Enfield Classis 350, जाने कैसे

By Rajeev Ranjan

यदि आप बुलेट बाइक लेना चाहते है तो रॉयल एनफील्ड का Classic 350 मॉडल आपको बेस्ट EMI ऑफर दे रहा है।

Image Credit: Social

classic 350 मैं आपको 349 cc BS6 का 2 कॉम्पलिएंट एयर आयल कूल्ड इंजन मिलता है। जो की 20.2 bhp का पावर और 27Nm का टार्क generate करता है।

Image Credit: Social

इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर का है। यह बाइक आपको 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Image Credit: Social

अगर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मैं ब्रैकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको सिंगल चैनल ABS ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है।

Image Credit: Social

यह आपको 6 अलग-अलग वैरिएंट और 15 रंग विकल्प के साथ मिलता है। हाल मैं ही कंपनी ने तीन और अलग रंग लॉन्च लिया है।

Image Credit: Social

यदि आप इस बाइक को खरीदते है तो कंपनी अभी Royal Enfield बाइक के डाउन पेमेंट मैं ऑफर दे रही है।

Image Credit: Social

कंपनी आपको यह बाइक बेस्ट ऑफर के साथ 11000 रूपये की सबसे Lowest down payment मैं Classis 350 खरीदने का मौका दे रही है।

Image Credit: Social

इस बाइक का एक्स शोरूम कीमत ₹ 1,93,080 रूपये है, जो की 6 वैरिएंट और 15 रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार मैं उपलब्ध है।

Image Credit: Social

यदि आप इस बाइक को 11000 रूपये के डाउन पेमेंट मैं लेते है तो इसकी EMI 7889 बनता है जो की आपको हर महीने pay करना होता है।

Image Credit: Social

मात्र 6681 रूपये देखर अपना बनाए KTM RC 125 बाइक, ऑफर सिमित समय के लिए।

Image Credit: Social