Small Business Ideas: नए साल 2024 में 50 हजार से भी कम की लागत में शुरु करे ये 5 स्मॉल बिजनेस, महीने मैं होगी छप्परफाड़ कमाई। 

By Aditya Singh 

यदि आप साल 2023 मैं बिजनेस शुरू करना चाहते थे पर किसी कारण वस नहीं शुरू कर पाए, तो चिंता की कोई बात नहीं है।

Image Credit: Unsplash 

यदि आप 2024 मैं कुछ करना चाहते है तो शुरुवात आपको कोई बड़े बिजनेस से नहीं करना है। आपको लघु उद्योग (Small Business) से शुरू करना है।

Image Credit: Unsplash 

अगरबत्ती का बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कच्चा माल और मशीन की जरुरत पड़ेगी जो 50 हजार के अंदर ही आते है। इसके लिए आपको सरकार से मदद  भी मिल सकती है।

Image Credit: Unsplash 

स्मॉल फास्ट फूड बिज़नेस

आज के समय लोग घर के खाने से, ज्यादा फास्ट-फूड खाने मैं जोर दे रहे है, जैसे की बर्गर, चाउमीन, मोमोज़, रोल्स इत्यादि।

Image Credit: Unsplash 

स्मॉल फास्ट फूड बिज़नेस

इस बिज़नेस को आप 50 हजार से भी कम (Start Business Under 500000) की लागत में शुरु कर सकते हैं।

Image Credit: Unsplash 

मोबाइल एक्सेसरीज़ बिजनेस

आप भी इस बिजनेस को 50 हजार की कम पूँजी मैं शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको समान और एक दुकान की जरूरत होगी।

Image Credit: Unsplash 

ब्यूटी पार्लर खोलकर

आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसे शुरु करने के लिए बस आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी और इस काम को करने का हुनर आना चाहिए।

Image Credit: Unsplash 

कपड़े धोने का बिजनेस

यह एक Low Investment and High Profit Business है। यदि आप यह बिजनेस ख़ुद नहीं करना चाहते है तो किसी को काम करने के लिए रख सकते है

Image Credit: Unsplash 

ये भी पढ़े

नई साल मैं 10 हजार रूपये की कम लागत से शुरू करे ये बिजनेस, तगड़ी कमाई होगी। पढ़े पूरा बिजनेस आईडिया। 

Image Credit: Unsplash