BY ADITYA SINGH
image credit - unsplash
क्या आप कम लागत मैं बिजनेस शुरू करना चाहते है पर समझ नहीं आ रहा है की कौन सा बिजनेस करे।
image credit - unsplash
यदि आप किसी पर्यटन स्थल मैं रहते है तो आप टूर गाइड बन सकते है। इससे आप रोजाना 1 से 5 हजार तक की कमाई कर सकते है।
image credit - unsplash
अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के बारे मैं जानकारी है तो आप रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है जो 12 महीने चलता है।
image credit - unsplash
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। आप इस काम को शुरू करके महीने का मोटी कमाई कर सकते है।
image credit - unsplash
अगर आप ऐसे City मैं रहते है जहां पर स्टूडेंट्स और Officer Worker रहते है तो आप टिफ़िन सर्विस का बिजनेस शुरू करके अच्छा कमाई कर सकते है।
image credit - unsplash
अगर आपको बिजनेस के बारे मैं कुछ पता नहीं है तो आपको एक बार इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए, बिजनेस करना सिख जायेंगे।
image credit - unsplash
भारत मैं फास्ट फूड बहुत चलने वाला बिजनेस है। आप इस बिजनेस को शुरू करके महीने का 50 हजार रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
image credit - unsplash
आजकल सरकार हाथो से बनी प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है। ऐसे मैं आपको जो आता है उसको बनाकर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
image credit - unsplash
ये कुछ बिजनेस आइडियाज था, जिसे आप कम लागत मैं शुरू करके हर महीने छप्पर फाड़कर पैसा कमा सकते है।
image credit - unsplash
कोई इस बिजनेस को करने के बारे मैं नहीं सोच रहा है, जो शुरू करेगा, करोड़ो रूपये कमाएगा।