Business Idea: घर बैठे मुरमुरा से कमाए हर महीने लाखो रूपये, जानिए कैसे? पढ़े पूरा बिजनेस आईडिया।
By Aditya Singh
बिजनेस मैं सफल होना है तो ऐसा बिजनेस करे जो अनोखा के साथ फ्यूचर प्रूफ होना चाहिए और लंबे समय तक चले।
इसलिए आज आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिससे आप शुरू करके बढ़िया कमाई कर सकते है।
आप मुरमुरा का बिजनेस करके जबरदस्त बिजनेस कर सकते है, जिसकी डिमांड पुरे साल रहती है।
मुरमुरा मेकिंग बिजनेस
मुरमुरा का इस्तेमाल भेलपुरी, झालमुरी, प्रसाद आदि के रूप मैं किया जाता है।
मार्किट मैं खूब है डिमांड
मार्किट मैं ज्यादा डिमांड होने के कारण मुरमुरा बिजनेस एक मुनाफे वाला काम के साथ कमाई वाला व्यापार है।
प्रॉफिटेबल बिजनेस
आप मुरमुरा बनाने का बिजनेस बड़े लेवल पर या घर से छोटे स्तर से शुरू कर सकते है।
मुरमुरा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे।
मुरमुरा बनाने के लिए धान या चावल और मशीन की जरूरत होगी। या तो आप भट्टी भी बना सकते है।
मुरमुरा बनाने हेतु रो मटेरियल
मुरमुरा बिजनेस के लिए FSSAI से फूड लाइसेंस लेना होगा। इसके साथ आपको GST और कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।
अगर आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाते है तो आपको 3 लाख रूपये तक का खर्चा आएगा। अगर घर पर भट्टी लगाकर करते है तो 1 लाख।
इतनी आएगी लागत
अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप बिना किसी परेशानी के प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन ले सकते है।
मिलेगी सरकारी मदद
एक किलो मुरमुरा बनाने मैं 10 से 20 रूपये का खर्चा आएगा। आप इसे रिटेल दुकानदार को 40 से 50 रूपये मैं बेच सकते है। कुल मिलाकर आप महीने का लाख रूपये कमा सकते है।
मात्र 10 हजार मैं शुरू करे ये साइड इनकम का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई। पढ़े पूरा बिजनेस आईडिया।