TVS Jupiter 125 लॉन्च हुआ नए वेरिएंट के साथ, कीमत और फीचर्स दोनों चौकाने वाला, नवरात्रि मैं मिल रहा है ऑफर।

By Rajeev Ranjan

भारत मैं हौंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर टीवीएस जुपिटर का 125 सीसी वाला मॉडल है।

Image Credit: Social

इसी बीच TVS कंपनी अपना एक नया वेरिएंट टीवीएस जुपिटर 125 SmartXonnect को भारतीय बाजार मैं लॉन्च कर दिया है।

Image Credit: Social

इस स्कूटर मैं पहले वाले वेरिएंट की तुलना मैं बहुत बदलाव किए है। इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए

Image Credit: Social

इसमें आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।

Image Credit: Social

फूड/शॉपिंग एप्लिकेशन से अलर्ट, रियल-टाइम स्पोर्ट्स स्कोर, वेदर और न्यूज अपडेट जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने वाला है।

Image Credit: Social

इसमें आपको 124.8 cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो की 6500 RPM मैं 8.04 bhp का पॉवर तथा 4500 RPM पर 10.5 Nm का टार्क generate करता है।

Image Credit: Social

यदि इस बाइक मैं माइलेज की बात करे तो कंपनी के अनुसार यह 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Image Credit: Social

यदि आप इस स्कूटर को लेना चाहते है तो भारतीय बाजार मैं इसकी कीमत 96,855 रुपये एक्स शोरूम रखा गया है।

Image Credit: Social

ये भी पढ़े: KTM 390 Duke का फीचर्स देखकर आपका होस उड़ जाएगा, कीमत है बस इतना, ऑफर भी मिल रहा है। ।

Image Credit: Social