Xiaomi 14 Launch Date in India: शाओमी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन शाओमी 14 लॉन्च करने वाली है और भारत मैं इसकी लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है। Xiaomi इस फोन मैं पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देने वाला है। Xiaomi India ने अपने X अकाउंट पर इसके लॉन्चिंग डेट के बारे मैं जानकारी दी है। इस फोन को भारीतय बाजार मैं 7 मार्च 2024 को लॉन्च करने वाली है। चलिए विस्तार से जानते है, इस फोन मैं क्या कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिलने वाला है।
Xiaomi 14 Smartphone Launch Date in India
शाओमी इंडिया ने अपने X अकाउंट मैं आधिकारिक जानकारी देती हुए बताया है की Xiaomi 14 फोन को 7 मार्च को इंडिया मैं एक बड़े इवेंट मैं लॉन्च करने वाली है। शाओमी अपने X अकाउंट पर इसके लॉन्च डेट को शेयर करते हुए लिखती है की Stay tuned और #XiamixLeica हैशटैग के साथ टीज करना शुरू कर दी है। हालांकि, फोन की लॉन्च टाइम और इसका लाइव स्ट्रेमाइंग के बारे मैं अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वह भी बहुत जल्द पता चल जाएगा।
Xiaomi 14 Price in India (Expected)
शाओमी कंपनी ने Xiaomi 14 को चाइना मैं पहले ही लॉन्च कर चुकी है और वह सेल के लिए भी उपलब्ध है। इस फोन को चीन मैं 4 Memory Variants के साथ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 3999 युआन (लगभग 46,000 रुपये) से लेकर 4999 युआन (करीब 57,000 रुपये) तय की गई है। वही, अगर भारत मैं इसकी कीमत की बात करे तो Xiaomi 14 की कीमत 40 हजार रूपये से शुरू हो सकती है, जो की 8GB+256GB और 16GB+1TB वैरिएंट्स की कीमत हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़े: Redmi का 6GB RAM,128GB Storage वाला फोन हुआ बहुत सस्ता
Xiaomi 14 Full Specifications (Expected)
- Display: इस फोन मैं 2670 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 6.36 इंच का पंच-होल ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
- Processor: Xiaomi 14 स्मार्टफोन मैं Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलेगा, जो की हाई स्पीड 5G सपोर्ट करता है।
- Xiaomi 14 Camera: इस फोन मैं रियर साइड मैं 50MP (Primary Camera) + 50MP (Wide Angle) + 64MP (Telephoto Lens) का ट्रिपल कैमरा मिलता है। वही, फ्रंट साइड मैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
- RAM & Storage: 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
- Battery: इस फोन मैं 4610mAh की बैटरी और 90W का चार्जर मिलता है, जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
- OS: यह मोबाइल Android 14 आधारित पर काम कर सकता है।
- Other Features: इस फोन में In-display fingerprint sensor, IP68 रेटिंग, USB Type-C 3.2 Gen 1 और Wi-Fi 7 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Note: ऊपर दी गई Xiaomi 14 Specifications, चाइना मैं लॉन्च की गई फोन के आधार पर दी गई है। हो सकता है कंपनी भारत मैं कुछ बदलाव के साथ इस फोन को लॉन्च करे, जिसकी जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही चल पाएगा।
आपको इस फोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कैसी लगी। इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होनी चाहिए, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।