Xiaomi Pad 6S Launch Date in India: बहुत दिनों से यह सस्पेंस बना हुआ था की कब Xiaomi अपना नया iPad लॉन्च करेगी। आखिरकार वह दिन आ गया जब, Xiaomi Pad 6S Pro आधिकारिक तौर पर 22 फरवरी को चीन मैं लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इस iPad को उसी इवेंट मैं लॉन्च करने वाली जब वह Xiaomi 14 Ultra फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने वाली है। इस iPad की स्पेसिफिकेशन को दिखाने के लिए कंपनी की ओर से कुछ पोस्टर जारी की गई है, जिसमे इसके Specs के बारे मैं बताया गया है।
चलिए विस्तार से जानते है आखिर इस iPad मैं क्या कुछ खास स्पेसिफिएक्शन्स मिलने वाला है।
Xiaomi Pad 6S Launch Date in India
कंपनी जब भी कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो पहले वह चीन मैं लॉन्च करते है और उसक बाद अन्य देशो मैं। फिलहाल कंपनी Xiaomi Pad 6S को चीन मैं 22 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। वही, भारत मैं इस iPad को कब लॉन्च किया जाएगा अभी इसके बारे मैं कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। पर ऐसा उम्मीद कर सकते है की इस साल के अंत तक Xiaomi Pad 6S को भारत मैं भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: लॉन्च हुआ Noise Buds N1, 40h प्लेबैक, जानें Price और Specs
Xiaomi Pad 6S Specifications
कंपनी द्वारा Xiaomi Pad 6S के कुछ पोस्टर जारी की गई है, जिसमे हम उसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे मैं बताया गया है। जारी किए गए पोस्टर के अनुसार, Xiaomi Pad 6S Pro स्लिम बेजल्स सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को इम्प्रेसिव व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलने वाला है। इसमें बैक साइड पर स्क्वेवेयर कैमरा मॉड्यूल है, जो Xiaomi 14 के कैमरा आईलैंड की याद दिलाता है।
कैमरा मॉड्यूल से ये पता चलता है कि इसमें 50 एमपी का मेन कैमरा होगा और एक साथ में एक ऑग्जिलरी लेंस और LED फ्लैश होगा। डिवाइस के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर होगा और टॉप किनारे पर पावर बटन देखने को मिल सकता है।
हालांकि, Xiaomi कंपनी ने इसके बारे मैं कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है की इसमें यही सब फीचर्स मिलने वाला है की नहीं। जारी किए गए पोस्टर से पता चलता है की इसमें 10,000mAh की बैटरी जो की 120w चार्जर के साथ आएगा और यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
- Processor: Xiaomi Pad 6S मैं Snapdragon 8 Gen 2 processor मिलेगा।
- Display: 12.4-inch 3K 144Hz resolution 3:2 ratio screen, maximum brightness 900 nits
- RAM & Storage: Up to 16GB + 1TB
- Battery: 10,000mAh, supports 120W wired fast charging
- Features: Support Wi-Fi 7, stylus
- System: Pre-installed ThePaper OS
आपको Xiaomi Pad 6S का स्पेसिफिकेशन कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।
Image Credit – gizchina