Cheapest Electric Car: भारतीय बाजार मैं आपको एक से एक इलेक्ट्रिक कार मिल जायेंगे। जिसकी कीमत 8 से 9 लाख रूपये है। यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे है पर कीमत की वजह से नहीं ले पर रहे है तो आज आपके लिए एक ऐसी Electric Car लेकर आए है जो आपको हीरो बाइक से भी सस्ती मिल जाएगी। यानि, अब आप एक बाइक की कीमत पर चार पहियों वाली गाड़ी मैं घूम सकते है। थ्री सीटर वाली यह छोटी कार देखने मैं भी काफी सूंदर है। यह एक छोटे परिवार के लिए सबसे बेस्ट कार है।
इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार (Yakuza Karishma Electric Car) जिसे हरियाणा के सिरसा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी याकुजा इलेक्ट्रिक कंपनी (Yakuza Electric Company) ने बनाया है। यह देश की सभी सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जो आपको एक बाइक की कीमत पर मिल सकता है। चलिए विस्तार से जानते है इस इलेक्ट्रिक कार के बारे मैं।
Yakuza Karishma World Cheapest Electric Car
याकुजा कारिश्मा इलेक्ट्रिक कार को हरियाणा के सिरसा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी याकुजा इलेक्ट्रिक द्वारा बनाया गया है। यह अब तक सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार है। यह एक 3-seat electric car है जो की देखने मैं कुछ हद तक टाटा नैनो की तरह लगता है। यह इलेक्ट्रिक कार उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो कम कीमत मैं चार वाहन वाली गाड़ी मैं चलना चाहते है। अगर इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत करीब 1.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस कार की सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इस कार को छोटी फैमिली के लोगों के लिए बनाया है।
Yakuza Karishma Design (याकुजा कारिश्मा डिज़ाइन)
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की डिज़ाइन की बात करे तो ये थ्री सीटर गाड़ी है। इसमें कम से कम तीन लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। कंपनी ने इसे आकर्षक डिजाइन और लुक में पेश किया है। यह गाड़ी देखने में टाटा नैनो से भी छोटी दिखाई देती है। इसे आप किसी भी छोटी जगह पर आसानी से पार्क कर सकते हैं। इसमें आपको बोल्ड LED DRLS मिलता है। इसके साथ इसमें नई जनरेशन एलाय व्हील्स दिया गया है।
ये भी पढ़े: Top 5 Best Scooter for Long Drive, दमदार माइलेज के साथ कीमत भी कम
Yakuza Karishma Cheapest Electric Car Features
अगर इस इलेक्ट्रिक कार मैं फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलता है। इसके इसमें आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह कार देखने मैं छोटा लगता है पर आपको वह सभी फीचर्स मिलते है जो एक इलेक्ट्रिक कार मैं होना चाहिए।
Yakuza Karishma Battery & Charging
याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार को पावर देने लिए इसमें 60v42ah का बैटरी सेटअप दिया गया है। बैटरी को फुल चार्ज होने मैं 6 से 7 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह आपको 50-60 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें टाइप टू चार्जर मिलता है। इस कार के बारे मैं अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे सकते है। फिलहाल अभी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है।
Yakuza Karishma Price
याकुजा करिश्मा एक Cheapest Electric Car है और इसकी कीमत एक मोटरसाइकिल से भी कम है। हाल मैं ही हीरो मोटो कॉर्प ने भारत के बाजार मैं हीरो करिज़्मा एक्सएमआर को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.79 लाख रूपये है। वही, अगर याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत केवल 1.70 लाख रूपये है। अभी इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की गई है। आप इस कार की बुकिंग Yakuza Electric की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते है।
आपको Yakuza Cheapest Electric Car की डिज़ाइन, फीचर्स, लुक, और कीमत कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते है।