Instagram New Update News in Hindi: यदि आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। बड़ी खबर यह है की इंस्टा रील्स फीचर्स मैं बड़े बदलाव होने जा रहे है। अब आपको नए एडिटिंग टूल्स (Editing Tools) मिलने वाले है। जिसकी मदद से आप पहले की तुलना मैं ओर भी ज्यादा अट्रैक्टिव रील्स बना सकते है। इस बदलाव की जानकारी Meta CEO Mark Zuckerberg ने शेयर करके दी है। चलिए विस्तार से जानते है क्या कुछ खास इसमें बदलाव होने वाले है।
Instagram New Update
Meta कंपनी अब इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया फीचर्स लेन वाली है। इस नई फीचर्स के बाद यूजर्स रील्स, फीड फोटो, स्लाइडिंग फोटो (Carousels) और स्टोरीज को पहले की तुलना मैं ओर भी ज्यादा अच्छा बना पायेंगे। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है की वह क्रिएटर्स के लिए इनसाइट को भी अपडेट करने जा रही है, जिससे वह अपने कंटेंट की परफोर्मेंस को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक यह अपडेट Reels, Feed Photo, Stories और New Insights के लिए है जिससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स यह आसानी से समझ पायेंगे की उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। यदि उनको लगता है की कंटेंट मैं कुछ कमी है तो उनको वह सुधार सकते है ताकि ओर ज्यादा लोगो तक कंटेंट पहुंच पाए। इस भी बदवाल की जानकरी Mark Zuckerberg ने अपने Instagram चैनल मैं दिए थे।
Reels के लिए मिलेगा Editing Tools
इस नई अपडेट के बाद Instagram Users को रील्स मैं कई नई फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की Crop फीचर्स और Individual Clips को Rotate करने का फीचर्स। इसके साथ इसमें Undo और Redo का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि यह फीचर्स अभी जोड़ा नहीं गया है। लेकिन बहुत ही जल्द यह सभी फीचर्स आपको देखने को मिलने वाले है।
ये भी पढ़े: Vivo X100 सीरीज, अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा वाला फोन, जानिए इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत
Instagram New Update के बाद यह भी फीचर्स मिलेगा
इंस्टाग्राम के इस नई अपडेट के बाद कंपनी इसमें 10 न्यू इंग्लिश टेक्स्ट टू स्पीच वॉयस फीचर्स को भी जोड़ने वाली है। जिसमें से यूजर्स किसी एक को चुन सकते हैं। हालांकि यह अपडेट अभी सिर्फ कुछ ही देशों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा इसमें कई नई टेक्स्ट फॉन्ट और स्टाइल को भी जोड़ा जाएगा। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अपने रील्स को एक ओर लेवल से ऊपर बना सकते है।
ये भी पढ़े: SIM Card Fraud: आपके नाम पर फर्जी SIM तो नहीं चल रहा है, ऐसे करे पता!
ऑडियो ब्राउज़र का भी फीचर्स मिलेगा
कंपनी ने यह भी कहा है की इसमें ऑडियो ब्राउज़र का फीचर्स मिलने वाला है। जिसकी मदद से यूजर्स कुछ भी चीज बिना टाइप किए सर्च कर सकते है। हालांकि अभी इस फीचर्स पर टेस्टिंग चल रही है। इसके अलावा Draft फीचर्स भी मिलने वाला है, जिससे यूजर्स अपने कंटेंट को ड्राफ्ट मैं से शेड्यूल कर सकेंगे। यह फीचर्स फिलहाल अभी नहीं मिलने वाला है। अभी इसपर काम चल रहा है।
वर्त्तमान मैं इंस्टाग्राम मैं जो फीचर्स मिल रहा है आपको कैसा लग रहा है, या फिर क्या ओर बदलाव देखना चाहते है। कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।