5 Smartphone Under 30000 with 200MP Camera: यदि आप 30 हजार रूपये मैं बेस्ट कैमरा वाला फोन सर्च कर रहे है तो सही जगह पर आ गए है। आज आपको यहाँ ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे मैं बताने वाले है जिसकी कीमत 30000 रूपये है। इस लिस्ट मैं एक फोन ऐसा भी जिसमे आपको इसमें 200MP का कैमरा मिलता है। बेस्ट कैमरा (Best Camera) के अलावा आपको इसमें बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर भी मिलता है। चलिए फिर देखते है इस लिस्ट मैं कौन-कौन सा स्मार्टफोन शामिल है।
5 Smartphone Under 30000 in Hindi
यहाँ पर ऐसे 5 स्मार्टफोन की लिस्ट देख सकते जिसकी कीमत 30000 रूपये से कम है। इसमें एक फोन ऐसा भी है जिसमे आपको 200MP का कैमरा मिलता है। आप इस सभी स्मार्टफोन को ऑनलाइन यह उसके आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है।
1. OnePlus Nord CE 3 5G
Price: 21,727
OnePlus Nord CE 3 5G फोन मैं आपको 6.7 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले जो की 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको पंच होल डिस्प्ले मिलता है, जिसका रोलुशन 1080 x 2412 पिक्सेल्स है। फोन मैं Qualcomm Snapdragon 728G चिपसेट, ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन मैं 50MP +8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल 16MP का फ्रंट कैमरा, Sony IMX890 सेंसर और 256GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन मैं आपको 5000mAh का बैटरी, 80W चार्जर जो की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
2. Motorola Edge 40
Price: 26,999
यह एक लेटेस्ट लॉन्च फोन है जिसमे 6.55 इंच का P-OLED डिस्प्ले जो की 144hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मैं MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट, ओक्टा कोर CPU, 8GB RAM, और 265GB स्टोरेज के साथ आता है। अगर कैमरा की बात करे तो इसके रियर मैं ड्यूल 50 MP + 13 MP और फ्रंट मैं 32MP का सिंगल कैमरा मिलता है। फोन मैं 4400mAh का कैमरा मिलता है।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy S24 Ultra Titanium फोन देगा टक्कर iPhone को, मजबूती मैं नंबर 1
3. POCO F5
Price: 29,999
स्मार्टफोन अंडर 30000 (Smartphone Under 30000) के लिस्ट मैं तीसरे नंबर पर पोको F5 शामिल है। इस फोन मैं ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे रियर कैमरा मैं 64 MP + 8 MP + 2 MP और फ्रंट मैं 16MP का कैमरा मिलता है। अगर आपको फोन मैं गेम खेलना पसंद है तो यह फोन उस हिसाब से बढ़िया है। इस स्मार्टफोन मैं आपको Snapdragon 7+ Gen 2 (4nm) प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी और 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है।
4. Samsung Galaxy F54 5G
Price: 26,460
इस लिस्ट मैं चौथा फोन सैमसंग गैलेक्सी F54 5G फोन का नाम शामिल है जो की 6.7 इंच स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरा 108 MP + 8 MP + 2 MP, 8GB RAM, Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर और 6000mAh का पावरफुल बैटरी मिलता है। इसे इसी साल 2023 मैं लॉन्च किया गया है।
5. Realme 11 Pro + 5G
Price: 27,999
अगर आपको 30 हजार मैं 200MP वाला कैमरा फोन चाहिए तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है, क्योकि इस फोन में आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से महज 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह 5 Smartphone Under 30000 था जिसे आप ऑनलाइन या इसके आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है। आपको इस फोन मैं सबसे अच्छा फोन कौन सा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबर के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।