World Most Expensive Car in India: भारत मैं जब बात आती है सबसे आमिर इंसान की तो उसमे मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम जरूर आता है। इन सभी आमिर लोगों को पास एक नहीं बल्कि कई महंगी कार होती है। पर जब बात आती है की किसके पास दुनिया का सबसे महंगा कार है तो उसमे अंबानी या अडानी का नाम शामिल नहीं है। बल्कि एक ऐसे सख्स का है जिनके पास दुनिया का सबसे महंगा कार है। आज आपको एक ऐसे इंसान के बारे मैं बताने वाले है जिनके पास Most Expensive Car है।
World Most Expensive Car
भारत मैं जब आमिर कारोबारी की गिनती की जाती है तो उसमे अडानी और मुकेश अंबानी जैसे सख्स का नाम जरूर आता है। इन सभी के पास कई महंगी कार है पर जब बात आती है सबसे महंगी कार का अडानी और अंबानी इसमें पीछे हो जाते है। दरअसल, ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के एमडी वीएस रेड्डी के पास दुनिया की सबसे महंगी कार हैं, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रूपये है।
वीएस रेड्डी के दुनिया की सबसे महंगी कार बेंटले मुलासेन EWB सेनेटरी एडिशन है। बेंटले की यह कार मुकेश अंबानी, अडानी, रतन टाटा, और गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन को वैल्यू के मामले में रेड्डी सबसे आगे है। अगर गौतम सिंघानिया की सबसे महंगी कार कलेक्शन की बात करे तो उनके पास फरारी और मुकेश अंबानी के पास रोल्स-रॉयस सबसे महंगी कार है। पर यह बेंटले कार के आगे कुछ भी नहीं है।
हाल मैं ही रेड्डी की बेंटले मुलासेन को बेंगलुरु में देखा गया था जो रोज गोल्ड शेड में है। बेंटले की इस कार में 21 इंच के एलॉय व्हील हैं और लैंब का मोल रग्स है।
कौन है प्रोटीन मैन?
वीएस रेड्डी जो की ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के एमडी है। इनको प्रोटीन मैन के नाम से भी जाना जाता है। वीएस रेड्डी न्यूट्रास्यूटिकल्स के क्षेत्र में कामकाज करते हैं। भारत का यह अरबपति अंबानी और अडानी की तुलना में ज्यादा महंगी लग्जरी कर अफोर्ड करते है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पास भी बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी V 8 मॉडल की कार है जिसकी कीमत करीब 4 करोड रुपए है। वही, बिजनेसमैन योहान पूनावाला के पास बेंटले फ्लाइंग स्किपर है जिसकी कीमत 3.5 करोड रुपए से अधिक है। अगर इन सभी कार की तुलना रेड्डी के कार से की जाए तो उनके एक कार की कीमत मैं चार कार आ जाएगी।
आपको इस कार का लुक देखने मैं कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।