Evergreen Business Ideas in Hindi: यदि आप भारत देश के निवासी है तो आपको अच्छी तरह से पता होगा की हमारे देश मैं नौकरी की क्या हालत है। अगर सरकारी नौकरी की बात करे तो बहुत मुश्किल से लोगो को जॉब मिल पाता है। कुछ लोग तो कई साल तक बस सरकारी नौकरी की तैयारी करने मैं निकाल देते है पर नौकरी नहीं मिल पाता है, इसका मुख्य कारण है, Vacancy नहीं आना। वही, प्राइवेट जॉब से लोगो को मुश्किल से महीने का खर्चा निकल पाता है।
ऐसे मैं कई लोग अब नौकरी से ज्यादा बिजनेस की ओर जा रहे है। इसलिए आज आपको हम कुछ ऐसे सदाबहार बिजनेस के बारे मैं बताने वाले है, जिसे शुरू करके आप महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। चलिए फिर जानते है उस Evergreen Business Ideas के बारे मैं।
Evergreen Business क्या होता है?
सदाबहार बिजनेस वह बिजनेस होता है, जो सालो भर चलता है और उसकी डिमांड मैं कभी कमी नहीं होती है। जैसे खाने की सामग्री (राशन दुकान) की जरूरत हो किसी को होती है इसकी डिमांड सालों भर रहती है। इसके अलावा कपड़े का बिजनेस, दवा का बिजेनस आदि को सदाबहार बिजनेस कहा जाता है।
Evergreen Business Ideas in Hindi (सदाबहार बिजनेस आइडियाज)
यहाँ पर कुछ ऐसे सदाबहार बिजनेस के बारे मैं बताया गया है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है। आपको जो भी आईडिया पसंद आता है तो आप उसको शुरू कर सकते है।
फास्ट फूड का बिजनेस
Statista रिपोर्ट के अनुसार भारत मैं 2022 Financial Year तक Fast Food का मार्केट साइज 171.9 बिलियन का था और 2027 तक यह 431 बिलियन तक पहुँच सकता है। इसका मतलब यह है की इसका मार्केट धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे भी भारत मैं लोगों को फास्ट फूड खाना बहुत पसंद है। जब से Zomato, Swiggy जैसे Online Food डिलीवरी शुरू हुआ है। फास्ट फूड बिजनेस मैं भी बढ़ोतरी देखने को मिला है। यह एक Profitable Business है और इसमें पहले दिन से आप कमाई शुरू कर सकते है। इसलिए आप Fast Food Evergreen Business शुरू करने के बारे मैं सोच सकते है।
कपड़े का बिजनेस
भारत मैं Arvind, Alok Industries, Bombay Rayon Fashions आदि कई बड़े-बड़े clothing manufacturing कंपनी है, जो हर साल करोड़ो का बिजनेस करती है। Invest India के अनुसार भारत मैं 2022 तक Clothing का मार्केट साइज लगभग $165 Billion Dollar का था और 2030 तक 10% CAGR रेट के साथ यह $350 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। ऐसे मैं आप कपड़े दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको Investment की जरूरत पढ़ सकती है, जो की इस पर निर्भर करेगा की आप किस लेवल का दुकान खोलना चाहते है।
पेय जल का बिजनेस
यदि लोगों को एक दिन खाना नहीं मिले तो वह उसके बिना रह सकता है। लेकिन, पानी के बिना एक दिन रहना बहुत मुश्किल है। भारत ही नहीं बल्कि पानी की जरूरत पुरे देश को है। जब बात आती है पीने के पानी का तो भारत के कई जगहों पर खारा पानी मिलता है जो पीने लायक नहीं होता है। ऐसे मैं आप आप Water Plant का Business शुरू कर सकते है और महीने का लाखो रूपये तक कमाई कर सकते है। RO Plant business के लिए आपको 3 से 4 लाख तक खर्चा आ सकता है।
कंप्यूटर क्लास
आज के समय भी भारत मैं कई ऐसे लोग है जिनको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है वह वह कंप्यूटर सिखने के लिए क्लास ज्वाइन करते है। अगर आपको कंप्यूटर के बारे मैं ज्ञान है तो आप कंप्यूटर क्लास का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप शुरुआत मैं 5 से 10 कंप्यूटर से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है और हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है।
किराना दुकान का बिजनेस
खाना तो हर किसी के घर मैं बनता है और इसके लिए जरूरत होती है राशन की, जैसे की चावल, दाल, तेल, मसाला आदि। यह सभी सामग्री हम किराना दुकान या grocery store से खरीदते है। लेकिन, ग्रोसरी स्टोर हर शहर मैं नहीं होता है, इसलिए लोग छोटे या बड़े किराना स्टोर से सामग्री खरीदते है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने के बारे मैं सोच रहे है तो आप किराना दुकान खोलने के बारे मैं सोच सकते है। इस बिजनेस मैं अच्छी कमाई होती है।
इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिजनेस
मोबाइल, टीवी, फैन, फ्रिज आदि सभी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री है और यह सभी के घर पर होता है जो कभी न कभी खराब हो जाता है। इसे मैं हम पहले इसे किसी इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप मैं ले जाते है जहाँ इसको ठीक किया जा सके। अगर ठीक नहीं होता है यह खर्चा ज्यादा आता है तो हम नया प्रोडक्ट लेने का सोचते है। लेकिन, ज्यादा उम्मीद यह होता है वह ठीक हो जाता है। ऐसे मैं अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक के बारे मैं बता है तो आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा-खासा कमाई भी कर सकते है।
दवाई दुकान का बिजनेस
आज के समय अगर आप कितनी भी अच्छी खाना खा ले और साफ सुथरा रह ले, कभी न कभी तबीयत खराब हुआ ही होगा। ऐसे मैं आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ता है और डॉक्टर के पास जाने का मतलब दवाई। दवाई बिजनेस भी एक ऐसा बिजनेस है जो सालो भर चलता है और इसकी कभी कमी नहीं होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास इन्वेस्टमेंट का होना बहुत जरुरी है। इसके साथ आपको कुछ लाइसेंस की भी जरूरत पड़ती है।
स्टेशनरी सामग्री का बिजनेस
NIH के डाटा के अनुसार “देश की एक तिहाई से अधिक आबादी, लगभग 480 मिलियन, 18 वर्ष से कम है। ऐसे मैं बहुत सारे बच्चे स्कूल मैं पढ़ने के लिए जायेंगे और उसके लिए किताब, पेंसिल, कलम, कॉपी आदि स्टेशनरी सामग्री की जरूरत पड़ेगी। Green Portfolio के अनुसार भारत मैं 2022 तक stationery industry लगभग $4 बिलियन डॉलर का था, जो की 2025 तक $6 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। ऐसे मैं आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है जो की सालों भर चलेगा और कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी।
निष्कर्ष
ये था कुछ Evergreen Business Ideas जो आप कभी भी शुरू कर सकते है और महीने लाखो रूपये तक कमाई कर सकते है। आप इन सभी बिजनेस मैं कोई भी शुरू करने का प्लान बना सकते है जो आपको अच्छा लगे। उम्मीद है की आपको यह सभी बिजनेस आइडियाज पसंद आया होगा। अगर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे भी बिजनेस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम और वाहट्सएप्प चैनल के साथ जुड़े।
साधारण पूछे जाने वाले सवाल
एवरग्रीन बिजेनस क्या होता है?
ऐसा बिजनेस जो सालों भर यानि 12 महीने चलता है, वैसे बिजनेस को एवरग्रीन या सदाबहार बिजनेस कहते है।
पांच सदाबहार बिजनेस का नाम?
फास्ट फूड, किराना, दवाई, कपड़े और स्टेशनरी प्रोडक्ट का बिजनेस।
सदाबहार बिजनेस शुरू करने मैं कितना निवेश करना पड़ता है?
यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार का बिजनेस करना चाहते है।
कम निवेश मैं कौन सा सदाबहार बिजनेस करे?
फास्ट फूड एक ऐसा सदाबहार बिजनेस है, जिसे आप कम पैसे मैं शुरू कर सकते है।