Ola Electric IPO Details in Hindi: अगर आप आईपीओ के निवेशक है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि भारत की घरेलू ईवी कंपनी (EV Company) ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) बहुत जल्द ही आईपीओ लेकर आने की तैयारी में है। आईपीओ लाने से पहले कंपनी ने बहुत बड़ा बदलाव किया है जिससे यह साबित होता है की बहुत ही जल्द आपको Ola Electric IPO मार्किट मैं देखने को मिलेगा। चलिए विस्तार से जानते है आखिर कबतक Ola IPO आ सकता है।
Ola Electric IPO Details
भारत की घरेलू Electric Vehicle कंपनी Ola ने अपने कंपनी मैं बहुत बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) अब एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं रही है, बल्कि उसमे खुद को अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी (Public Limited Company) मैं बदल लिया है। इसको देखते हुए लग रहा है ओला बहुत जल्द अपना आईपीओ भारत मैं लाने वाली है।
हालांकि, ओला कंपनी के इसके बारे मैं आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। पर रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की Ola IPO बहुत जल्द देखने को मिल सकता है। अगर कंपनी आईपीओ लाती है तो आईपीओ निवेशक की लॉटरी लगने वाली है।
ये भी पढ़े: Upcoming IPO: ग्रे मार्केट मैं धमाल मचा रहा है ये IPO, कल से दांव लगा सकते है निवेशक
Ola Company का नाम बदल गया
ओला इलेक्ट्रिक ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल गई है। इसके अलावा कंपनी ने अपना नाम भी बदल लिया है। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का आधिकारिक नाम ‘ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड‘ था, पर अब कंपनी का नाम बदलकर ‘ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड‘ रख दिया गया है। कंपनी के इस संकेत से साफ-साफ पता चल रहा है की यह अपना आईपीओ बहुत जल्द ही लाने वाली है। 2024 तक Ola Electric IPO आ सकता है।
ये भी पढ़े: यह IPO ग्रे मार्केट में बहुत चर्चा में है, हर शेयर पर 480 रुपये तक की कमाई हो सकती है।
Ola Electric IPO कब तक आएगा
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Ola IPO के बारे मैं कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कंपनी के दो बड़े बदलाव से पता चल रहा है की बहुत ही जल्द Ola Electric IPO आने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की कंपनी आईपीओ को लेकर बाजार नियामक सेबी के पास इसी महीने ड्राफ्ट यानी डीआरएचपी जमा करा सकती है। ओला कंपनी अभी ड्राफ्ट पर काम कर रही है और अपने बोर्ड को भी नए सिरे से गठित कर रही है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की बोर्ड में कई नए स्वतंत्र निदेशकों को शामिल किया जा रहा है, जिनमें एयरटेल के पूर्व सीईओ मनोज कोहली, मेन्सा ब्रांड्स के फाउंडर अनंत नारायण और योरस्टोरी की को-फाउंडर श्रद्धा शर्मा का नाम शामिल है।
आपका Ola IPO को लेकर क्या कहना है, कमेंट करके बताए। ऐसी ही फाइनेंस से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।