All New KTM 390 Adventure: यदि आप एक स्पोर्ट लवर है तो आपके लिए अच्छी खबर यह है की KTM फ्यूचर मैं आने वाले नई बाइक पर काम कर रही है। हाल मैं ही विदेश के सड़को पर नई जनरेशन KTM 390 एडवेंचर को परीक्षण करते हुए देखा गया है। अगर इस बाइक की तुलना KTM से की जाए तो यह बिल्कुल नई KTM 390 Duke पर आधारित है जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था।
भारतीय बाजार मैं अगर इस बाइक तुलना की जाए तो इसका सीधा मुकाबला Himalayan 450 से की जा सकती है। फिलहाल इसकी अभी टेस्टिंग की जा रही है और इसके लॉन्चिंग के बारे मैं अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। चलिए विस्तार से जानते है इस बाइक मैं क्या कुछ खास मिलने वाला है।
All New Gen KTM 390 Adventure
KTM कंपनी लगातार अपने ग्राहक के लिए नई बाइक लॉन्च करते रहती है। इस बीच विदेश के सड़को पर New Gen KTM 390 Adventure की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस बाइक का लुक आपको भी पसंद आने वाला है। तस्वीर मैं साफ-साफ देखा जा सकता है की ADV मैं लंबी विंडस्क्रीन, चिकना, तेज ईंधन टैंक एक्सटेंशन और ऊंचा फ्रंट फेंडर दिया गया है। यह डिज़ाइन KTM 450 Rally Replica से कुछ-कुक मिलता जुलता है।
KTM 390 Adventure मैं डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट का सेटअप दिया गया है, जिसे बाइक मैं सीधा रखा गया है। इस जासूसी तस्वीर मैं आप देख सकते है की इसमें टॉवर जैसा इंस्ट्रूमेंट कंसोल जोड़ा गया है। यह बाइक स्पोर्ट्स बाइक लवर जिनको बाइक मैं पहाड़ो मैं घूमने का सोख है उनके लिए शानदार ऑप्शन होने वाला है।
All New Gen KTM 390 Adventure Engine
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन के बारे मैं कोई जानकारी नहीं दी है। पर मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक मैं आपको 398.63cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन अधिकतम 46PS का पावर और 39 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
अगर बाइक मैं एग्जॉस्ट सिस्टम की बात करे तो इसके जासूसी तस्वीर मैं देख सकते है की इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम अंडरबेली है, लेकिन प्रोडक्शन-स्पेक बाइक में फुल-लेंथ साइड एग्जॉस्ट मिलने की उम्मीद है जो एडीवी के लिए अधिक वॉटर-वेडिंग क्षमताएं सुनिश्चित करेगा।
2024 Gen KTM 390 Adventure Features
फिलहाल इस बाइक की पूरी फीचर्स सामने नहीं आई पाई है क्योकि यह एक जासूसी तस्वीर है जिसको विदेश के सड़को पर टेस्टिंग के दौरान लिया गया है। इस बाइक मैं आपको ऑफसेट मोनोशॉक सेटअप और और स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसमें आपको स्पोक पहिये मिलते है आगे की ओर 21-इंच और पीछे की ओर 18-इंच के पहिये मिल सकते है।
Gen KTM 390 Adventure Price & Launch in India
कंपनी ने इसके प्राइस के बारे मैं कोई सटीक जानकारी नहीं दी है पर यह उम्मीद की जा रही है की इसकी कीमत 3.80 लाख एक्स-शोरूम हो सकती है। इसके लॉन्चिंग को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है पर यह उम्मीद की जा रही है की इसको 2024 मैं EICMA मैं पेश किया जाएगा।
Next-Gen KTM 390 Adventure Rival
इस बाइक के लुक और मिली फीचर्स की जानकारी को देखकर यह कहा जा सकता है की इसकी तुलना भारतीय बाजार मैं Himalayan 450 और आने वाली Hero Xpulse 400 से किया जा सकता है। आपको क्या लगता है इस बाइक की कीमत कितनी होने चाहिए, कमेंट करके बताए। ऐसे जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।