Best Zero Investment Business in India: आज के समय अगर आपको कोई बिजनेस शुरू करना है तो बिना इन्वेस्टमेंट के कुछ नहीं होने वाला है। लेकिन अगर मैं आपसे कहूँ की आप बिना पैसा के कारोबार शुरू करके महीने का 30 हजार कमा सकते है तो क्या आप विश्वास करंगे। शायद नहीं, लेकिन आज आपको मैं बिना पैसे के बिजनेस (Without Investment Business) के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसे आप शुरू करके महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है।
Best Zero Investment Business in India
आपके शहर मैं मंदिर तो होगा ही और आप वहां पूजा भी करने गए होंगे। पूरा करने के लिए आपको फूल की जरूरत तो पड़ती ही होगी। जिसके घर पर फूल होता होगा तो वह घर से ले जाते होंगे। लेकिन, जिसके पास नहीं होता है तो वह मंदिर मैं ही फूल बेचने वाले से खरीदते है। इसलिए अगर आप ऐसे शहर मैं रहते है जहां मंदिर हो और रोजाना वहां पर हजारो लोग पूजा करने जाते है तो आप फूल बेचने का बिजनेस कर सकते है। अभी के समय मैं फूल मंदिर मैं 10 से 20 रूपये का मिलता है।
Business Idea Name | Flower selling business |
Investment | Zero (No Money) |
Monthly Income | 30,000 to 40,000 |
Who Can Start | Anyone |
Category | Business |
ऐसी शुरू करे इस व्यापार को
फूल के बिजनेस मैं आपको तो बस फूल की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपने घर मैं कुछ फूल का पौधा लगा सकते है तो अच्छी बात है और अगर है तो आपके सुबह-सुबह अपने इलाके मैं फूल तोड़ने के लिए निकल जाना है। आपको बहुत सारे गार्डन या किसी के घरों मैं फूल मिल जाएगा। आपको इतना फ़ुल लेना है कि एक दिन मैं आप कम से कम 1000 से 2000 रुपये का फ़ुल बेच दे। आपको फ़ुल के साथ बेलपत्तर भी तोड़ लेना है।
उसके बाद आपको किसी भी मंदिर के सामने नीचे बैठ कर उस फ़ुल को बेचना है। आप ऐसे मंदिर मैं फ़ुल बेचने जाए जहाँ पर ज़्यादा भीड़ होता हो। यह बहुत ही छोटा व्यापार है पर मुनाफा वाला बिजनेस है।
ये भी पढ़े: Street Food Business idea: मात्र 10 हजार पूंजी, सुबह को 4 घंटे, 70,000 महीना कमाई कोई भी कर सकता है
कितना होगा कमाई
इस बिजनेस मैं आपको कोई भी पैसा निवेश करने के जरूरत नहीं है बस आपको बस फूल तोड़ने मैं मेहनत करना है। अगर आप रोजाना 20 रूपये के हिसाब से 50 दोना फूल बेचते है तो आप एक दिन मैं 1000 रूपये की कमाई कर लेंगे और महीने मैं 30,000 रूपये का मुनाफा। आप जितना ज्यादा फूल बेचते है उतना ज्यादा आप कमाई कर पायेंगे।
आपको इस बिजनेस को करने मैं शर्म नहीं करना है बल्कि यह तो एक पुण्य का काम है। आप भगवान के पास रहकर इस बिजनेस को कर रहे है तो वह आपकी हमेशा मदद करंगे।
अगर आपको यह Best Zero Investment Business बिजनेस आईडिया अच्छा लगा है तो इसे आगे शेयर करे। कोई सवाल है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े।
Homepage | Click Here |
WhatsApp Channel | Follow |
Google News | Follow |