Start Business Without Money: अगर मैं आपसे बोलू की आप बिना पैसे का बिजनेस शुरू कर सकते है और उससे जबरदस्त कमाई कमाई कर सकते है तो शायद आपको मजाक लगे। पर सच्चाई यह नहीं है। दरअसल, आज के समय कई ऐसे बिजनेस है जिसको बिना पैसे के शुरू किया जा सकता है और उससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है। व्यापार सिर्फ पैसों से नहीं की जा जाती है। अगर आपके पास स्किल हो तो आप कई ऐसे बिजनेस को बिना एक रुपए लगाए स्टार्ट कर सकते है।
अगर आपका खर्चा जॉब के पैसे से नहीं चल रहा है या कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है पर पैसों की कमी के कारण नहीं कर पा रहे है तो आज आपको कुछ Business Idea के बारे मैं बताने वाले है जिसको आप बिना पैसे शुरू कर सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Business Without Money (बिना पैसे का बिजनेस)
आज यहाँ पर आपको दो प्रकार की बिजनेस के बारे मैं बताने वाले है। पहला जिसमे कोई स्किल और पैसा नहीं लगने वाला है। बस आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करना है। दूसरा, जिसमे पैसा तो नहीं लगेगा सिर्फ आपको स्किल की जरूरत होगी। चलिए एक-एक करके दोनों बिजनेस मॉडल को समझते है।
Real Estate Broking (रियल एस्टेट ब्रोकिंग)
यह ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है ना ही आपको किसी स्किल की जरूरत है। बस आपके पास इस काम को करने का जुनून और विवेक होना चाहिए। इसमें बस आपको अपने आस-पास के एरिया, मकान, और जमीन की जानकारी होनी चाहिए। आपको बस इतना करना होता है कि जो भी ग्राहक अपनी प्रोपर्टी बेचना या खरीदना चाहता हो उसे उस खरीदार या बेचने वाले से मिला दे। डील पक्की होने पर आप उसका कमीशन खरीदार या बेचने वाले से ले सकते है। यह निर्भर करता है कि प्रोपर्टी की कीमत क्या थी।
अगर आप इस बिजनेस मैं लंबे समय तक टिकना चाहते है लोगो पर अपना भरोसा बनाकर रखे। एक बार जब लोगो का भरोसा आप पर बन जाएगा, आपकी कमाई उतनी ज्यादा होने लगेगी।
Baby Sitting Business (बेबी सिटिंग बिजनेस)
यह भी एक ऐसा बिजनेस है जिसमे कोई पैसे और स्किल की जरूरत नहीं। बस आपको बच्चे को सही से संभाल कर रखना आता हो। आज के समय कई ऐसे माता-पिता है जो दोनों जॉब के लिए जाते है और अगर उनके पास छोटा बच्चा है तो उसको रखने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे मैं आप बेबी सिटिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। जैसे एक माता-पिता अपने बच्चे का ख्याल रखते है वैसे आपको उनके बच्चे का रखना है। आप इसके लिए महीने का वेतन ले सकते है।
Freelance Writing (फ्रीलांस राइटिंग)
अगर आपके पास पैसा नहीं है और स्किल है तो आप घर बैठे फ्रीलांस राइटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको किसी टॉपिक का लिखना आना चाहिए जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स आदि। आप अपने ज्ञान और स्किल के आधार पर राइटिंग का काम शुरू कर सकते है। आपको कई ऐसे क्लाइंट मिल जयांगे जिनको हिन्दी और इंगलिश मैं आर्टिकल की जरूरत होती है। आप उनके लिए लिखकर चार्ज कर सकते है। आप यह काम करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है।
Service Man (सर्विस मैन)
यह एक ऐसा बिजनेसहै जिसमे कोई पैसा, योग्यता की जरूरत नहीं है। बस आपके पास स्किल होना चाहिए। आज के समय घर के छोटे बड़े काम के लिए उस क्षेत्र से जुड़े कुशल लोग जैसे की प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, मिस्त्री, पेंटर जैसे अनेक सर्विस मैन की जरूरत होती है। अगर आपके पास ऐसा कुछ ज्ञान या रुचि है तो आप यह काम शुरू कर सकते है। शुरुवात मैं आपको दो से तीन कस्टमर को ढूँढना है। अगर आप उन सभी को सर्विस अच्छा देते है तो वह दूसरो लोगो को भी जरूरत पड़ने पर आपका पता या फोन नंबर देंगे। ऐसे मैं आपका धीरे-धीरे कस्टमर बढ़ता जाएगा और कमाई भी बढ़ता जाएगा।
तो यह कुछ Business Without Money था, जिसके लिए स्किल और विवेक होना चाहिए। अगर आपके अंदर ऐसा कुछ है तो आप ऊपर दिए गए बिजनेस को शुरू कर सकते है।
आपको यह Business Without Money कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसी ही बिजनेस आईडिया से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर पुनः पधारे।