10 Lines on Myself in Hindi 2024: अगर कोई आपसे पूछता है की अपने बारे मैं 10 लाइन्स बोलो तो हम मुश्किल से तीन से चार शब्द ही बोल पाते है, अगर आपको पता नहीं होगा तभी ऐसा होता है। मगर जिसको पता होता है की अपने बारे मैं (Myself) क्या-क्या बोला जाता है तो वह आसानी से अपने बारे मैं बोल लेते है।
लेकिन, आज के बाद आप भी अपने बारे मैं 10 शब्द (10 Words) आसानी से बोल पायेंगे। आज आपको इस लेख मैं 10 Lines Words on Myself in Hindi लेकर आए है।
स्कूल मैं टीचर अक्सर स्टूडेंट को अपने बारे मैं लिखने को बोलते है। अगर आपसे कभी बोला जाता है तो आप भी नीचे दिए गए 10 Lines on Myself का मदद लेकर अपने बारे मैं लिख सकते है। चलिए फिर विस्तार से देखते है दस शब्द अपने बारे मैं कैसे लिखते है।
ये भी पढ़े: 10 Lines on Guru Ravidas Jayanti in Hindi 2024
10 Lines on Myself in Hindi 2024
यहाँ पर 10 Lines on Myself in Hindi का पैटर्न देख सकते है, की अपना इंट्रोडक्शन (Introduction) देते समय क्या-क्या बोलना चाहिए। आप अपने बारे मैं दूसरो को जितना सरल तरीके से बतायेंगे, उतने अच्छे से दूसरो को आपके बारे मैं समझ आएगा। इसलिए हम आपके लिए mera parichay in hindi लेकर आए है।
10 Lines on Myself in Hindi – Set 1
यहाँ पर दिया गया 10 Lines Mera Parichay in Hindi कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए है।
- मेरा नाम उज्ज्वल कुमार है और मैं तीसरी कक्षा का छात्र हूं।
- मेरी उम्र 4 साल है और मैं दिल्ली के करोलबाग मैं रहता हूँ।
- मेरे परिवार मैं पापा, मम्मी और मेरी छोटी बहन है।
- मैं अपनी कक्षा मैं हमेशा प्रथम स्थान लाता हूँ।
- मेरे पसंदीदा विषय गणित है।
- मुझे कक्षा में दोस्त बनाना अच्छा लगता है।
- मैं रोजाना सुबह 6 बजे उठ जाता हूँ।
- मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट है और मैं स्कूल से घर जाने के बाद रोजाना अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता हूँ।
- मुझे डांस करना भी पसंद है और एक बार मुझे डांस मैं पुरुस्कार भी मिला है।
- मेरा सपना बड़ा होकर इंजीनियर बनना है।
ये भी पढ़े: 10 Lines on Holi in Hindi 2024 (होली पर 10 शब्द)
10 Lines Mera Parichay in Hindi – Set 2
यहाँ पर दिया गया 10 Lines on Myself in Hindi कक्षा 5 से ऊपर छात्रों के लिए है।
- मेरा नाम राजीव रंजन है और मैं दिल्ली के छतरपुर मैं रहता हूँ।
- मेरे पिताजी का नाम सुरेश सिंह है और वह एक किसान है।
- मेरे माता जी का नाम ममता देवी है और वह एक हाउसवाइफ है।
- मेरा उम्र 9 साल है और मैं कक्षा 6 मैं पढ़ता हूँ।
- मेरा पसंदीदा विषय बायोलॉजी है।
- आगे जाकर मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ और लोगों की सेवा करना चाहता हूँ।
- मुझे गेम मैं चेस और फुटबॉल बहुत ज्यादा पसंद है।
- मेरा/मेरी रुचि पुस्तक पढ़ने मैं है और खाने मैं मुझे सादा खाना पसंद है।
- मैं हमेशा हर काम मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना का प्रयास करता हूं और कड़ी मेहनत पर विश्वास करता हूं।
- हमेशा मैं अपने से बड़ो को आदर और छोटे का सम्मान करता हूँ।
ये भी पढ़े: 12 Months Name in Hindi and English 2024 | बारह महीने के नाम हिन्दी और अंग्रेजी मैं
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको 10 Lines on Myself in Hindi 2024 लेख पसंद आई होगी और आपको कुछ सीखने को मिला होगा। ऐसे ही एजुकेशन से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है। अगर आपको Mera Parichay 10 Lines in Hindi पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
FAQs
अपना परिचय हिंदी मैं कैसे दे?
यहाँ से शुरू कर सकते है:- मेरा नाम कमल है और मैं कोलकाता मैं रहता हूँ। मेरे पिताजी का नाम अमर और माता का नाम कमला देवी है। मेरे पितजी एक टीचर है जो DAV स्कूल मैं पढ़ाते है। मैं क्लास चौथे का छात्र हूँ। मैं बड़ा होकर क्रिकेटर बनना चाहता हु।
हिंदी मैं परिचय देते समय क्या-क्या बोलना चाहिए?
जब भी आप अपना परिचय हिंदी मैं दे तो आपको अपना नाम, किस क्लास मैं पढ़ते है, आप बड़े होकर क्या बनना चाहते है, आपके पिता का नाम, आपके माता का नाम, आपके परिवार मैं कौन-कौन है, आपके पिता और माता क्या करते है और आपकी रूचि क्या है। इन सब बात को आप Myself Introduction मैं लिख या बोल सकते है।
10 Lines on Myself in Hindi क्या है?
इसके लिए आप हमारा ये लेख पढ़े आपको इसके बारे मैं जानकारी मिल जाएगी।