Top 5 Best Range Electric Bikes in India: जब से इलेक्ट्रिक बाइक का दौर आया है तब से लोग फ्यूल बाइक से इलेक्ट्रिक बाइक के ओर जा रहे है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने का प्लान बना रहे है और चाहते है की वह इलेक्ट्रिक बाइक सबसे अधिक रेंज दे तो यह खबर आपके लिए खास होने वाला है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको टॉप 5 बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे मैं बताने वाले है जो आपको खरीदना चाहिए। चलिए फिर विस्तार से जानते है इस लिस्ट मैं कौन-कौन सा Electric Bikes शामिल है।
Top 5 Best Range Electric Bikes in India
यहाँ पर आप बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट देख सकते है जो आप इस साल यह आने वाले नए साल 2024 मैं खरीद सकते है। इस लिस्ट मैं सिंपल से स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है।
- Ultraviolette F77 EV
- iVOOMi S1 240
- Oben Rorr Electric Motorcycle
- Tork Kratos R
- Revolt RV400
#1 Ultraviolette F77 EV
Range: 307 Km
Best Range Electric Bikes के लिस्ट मैं पहले नंबर पर ‘Ultraviolette F77‘ बाइक का नाम शामिल है। इस बाइक को बेंगलुरु स्थित EV निर्माता कंपनी Ultraviolette के द्वारा लॉन्च किया गया है। यह बाइक आपको आपको न सिर्फ 147 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है बल्कि यह देश की सबसे तेज Two Wheeler Electric Bike है। इस बाइक की उच्चतम रेंज 307 किमी है। यह रेंज Ideal Driving Conditions मैं मिलता है। यदि आपको स्पोर्ट बाइक पसंद है तो आप इस बाइक को लेने का प्लान बना सकते है।
#2 iVOOMi S1 240
Range: 240 Km
यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना का प्लान बना रहे है तो इस आपके लिए खास होने वाला है। हो सकता है आपने इस बाइक का नाम पहली बार सुना होगा पर इसकी गिनती Best Range Electric Bikes के अंदर होता है। कंपनी ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को S1 240 और S1 200 के साथ अपडेट किया है। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम रेंज की बात करे तो यह 240 किमी है। इसकी कीमत 1,21,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
#3 Oben Rorr Electric Motorcycle
Range: 200 Km
इस लिस्ट मैं तीसरे नंबर पर ‘Oben Rorr EV’ बाइक का नाम शामिल है। यदि आपको एक स्पोर्टी लुक बाइक पसंद है वह भी 1.50 लाख के अंदर यह एक बेस्ट ऑप्शन है। इसका लुक आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा। अगर इस बाइक की रेंज की बात करे तो यह एक बार चार्ज करने पर आपको 200 किलोमीटर का रेंज देता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 km/hr है। आपको इस बाइक मैं डबल डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है।
#4 Tork Kratos R
Range: 180 Km
यह भी एक बजट इलेक्ट्रिक बाइक है जो ₹ 1,67,832 एक्स-शोरूम मैं पड़ेगा। अगर आपने Pulsar बाइक चलाया होगा तो इस बाइक का भी लुक उससे कुछ मिलता जुलता है। इस बाइक को दो वेरिएंट मैं भारतीय बाजार मैं लॉन्च किया गया है। अगर इस बाइक की रेंज की बात करे तो यह 180 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। वही, इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है।
#5 Revolt RV400
Range: 150 Km
Best Range Electric Bikes के लिस्ट मैं पांचवे नंबर पर ‘Revolt RV400’ इलेक्ट्रिक बाइक का नाम शामिल है। यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको 1.14 से 1.19 लाख तक मैं मिल जाएगा। इस बाइक की खास बात इसका लुक और टॉप स्पीड है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है और इसकी रेंज 150 km/charge है।
आशा करता हूँ की आपको Top 5 Best Range Electric Bikes in India List पसंद आया होगा। आपको इस लिस्ट मैं कौन सा बाइक पसंद आया, कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।