Rashmika Mandanna Deepfake Video Meaning in Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया मैं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस पर रश्मिका मंदाना ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बहुत कुछ कहा है। यहाँ तक इस डीप फेक वीडियो (Deepfake Video) को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी अपनी प्रतिकिर्या जाहिर करते हुए इसे खतरनाक और हानिकारक बताया है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर ये डीप फेक वीडियो क्या होता है? डीप फेक का मीनिंग क्या है? इसके पीछे इतना बवाल क्यों हो रहा है?
Rashmika Mandanna Deepfake Viral Video
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक मॉर्फ्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह एक डीप फेक वीडियो (Deepfake Video) है, यदि इसमें दिखने वाला चेहरा रश्मिका मंदाना का नहीं है। इस डीप फेक वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है। इस डीप फेक वीडियो मैं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandanna) का चेहरा लगा हुआ है, जबकि वह रियल मैं नहीं है, और यह अभी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है।
वही, इस पोस्ट को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहाँ है की यह डीप फेक वीडियो गलत सूचना का सबसे खतरनाक और हानिकारक रूप है।
राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ये याद दिलाया और कहाँ की यह इसी साल अप्रैल में लागू हुए नए आईटी नियमों (IT rules) के तहत आते हैं। मंत्री राजीव ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यह कानूनी दायित्व है कि इस तरह के वीडियो और गलत सूचना को शिकायत करने के 36 घंटे के अंतर डिलीट किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस नियम का पालन नहीं करते हैं, तो नियम 7 लागू होगा और आईपीसी के प्रावधानों के तहत पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्लेटफॉर्म को अदालत में ले जाया जा सकता है।
Amitabh Bachchan ने डीप फेक वीडियो पर कही ये बात
बॉलीवुड जगत के प्रसिद्ध एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा की इस डीप फेक (Deepfake) वीडियो पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए।
दरअसल, बात यह है की इस वीडियो मैं आपको साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का चेहरा दिखाई दे रहा होगा। जबकि यह उनका वास्तिविक चेहरा नहीं है। यह एक डीप फेक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ऐप (Deepfake AI App) के द्वारा बनाया गया है। अगर ऐसा होता है तो इस उपयोग आगे चल कर गलत कामो मैं किया जा सकता है। इसलिए बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी इस ऐप पर करवाई करने को कह रहे यही।
Deepfake वीडियो क्या होता है?
जब किसी इंसान का चेहरा बदल दिया जाता है और वह उसी इंसान के तरह दिखाई देता है तो ऐसे वीडियो को डीप फेक वीडियो कहते है। यह वीडियो एक Deepfake AI App के मदद से बनाया जाता है। यह इतना रियल होता है की आप नकली और असली मैं अंतर नहीं निकाल पायेंगे। ऐसे ऐप मैं मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है।
Deepfake Video Meaning
डीप फेक वीडियो का मतलब ऐसा वीडियो जिसमे अलसी इंसान का चेहरा नहीं होगा लेकिन वह दिखने मैं हुब व हुब उसी के जैसा लगेगा। ऐसे ऐप को AI और Machine Learning के द्वारा बनाया जाता है। आपको बस ऐप को ओपन करना होता है और किसके चेहरा को दिखाना चाहते है चुनकर वीडियो बना सकते है। शरीर आपका होगा पर चेहरा उस इंसान का होगा जिसका अपने चुना था।
ये भी पढ़े: Deepfake AI Video: जानिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है डीप फेक AI वीडियो
रश्मिका मंदाना वायरल वीडियो मैं कौन थी?
सोशल मीडिया मैं रश्मिका मंदाना डीप फेक वीडियो जो वायरल हो रहा है दरअसल मैं उस वीडियो मैं एक ब्रिटिश महिला जारा पटेल (British Women Zara Patel) का है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट मैं कई फैंस फोल्लोविंग है। उन्होंने यह वीडियो पिछले महीने को शेयर की थी। ट्विटर यूजर Abhishek ने उनके उस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा था की इस डीप फेक पर जल्द से जल्द को ठोस कदम लेना चाहिए और तब से यह बवाल शुरू हुआ है।
आपका Deepfake Video AI App को लेकर क्या कहना है, कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।