Lava Blaze 2 5G Price in India: यदि आपके पास बजट कम है और आप 5G फोन लेना चाहते है तो लावा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दी है जो की Blaze 2 5G है। यहाँ पर आप इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन चैक कर सकते है। यह एक बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) है जिसकी कीमत 9,999 रूपये है। आपको भारतीय बाजार मैं इतना सस्ता और इस फीचर्स के साथ स्मार्टफोन नहीं मिलेगा। चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के बारे मैं।
Lava Blaze 2 5G Full Specification
लावा ब्लेज़ 2 5G स्मार्टफोन को भारत मैं लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इस फोन को लार्ड ऑफ़ 5G (Lord of 5G) कह रही है। आप इस फोन के साथ मिलने वाले स्पेसिफिकेशन को देख सकते है।
Lava Blaze 2 5G Processor & OS
लावा ब्लेज़ 2 5G स्मार्टफोन मैं कंपनी के द्वारा MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वही Blaze 2 5G स्मार्टफोन मैं Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Blaze 2 5G Display
यदि इस फोन मैं डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.56 इंच HD+IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जो आपको 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसका रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सेल्स है।
Lava Blaze 2 5G RAM & Storage
अगर लावा ब्लेज़ 2 5G फोन मैं रैम की बात करे तो इसे भारतीय बाजार मैं दो वेरिएंट मैं पेश किया गया है। जिसमे इसके पहले वेरिएंट को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। वही इसका टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़े: Poco F6 Release Date: मिलेगा दमदार कैमरा और फीचर्स, कीमत है बस इतनी
Lava Blaze 2 5G Camera
लावा ब्लेज़ 2 5G स्मार्टफोन मैं आपको रियर कैमरा के लिए ड्यूल 50MP एक वाइड और 0.08MP AF का AI कैमरा और फ्रंट कैमरा के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। वही, इसमें आपको LED फ्लैश, HDR, पैनोरमा फीचर्स मिलता है।
Lava Blaze 2 5G Battery
लावा ब्लेज़ 2 5G फोन मैं आपको 5000 mAh का Li-Po, नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलने वाला है जो की 18W फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आता है।
Lava Blaze 2 5G Colours
भारतीय बाजार मैं लावा ब्लेज़ 2 5G स्मार्टफोन को तीन रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे Glass Black, Glass Blue और Lavender रंग शामिल है।
Lava Blaze 2 5G Safety Feature
अगर इस फोन मैं मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें Side Fingerprint Sensor और Face Unlock मिलता है।
Lava Blaze 2 5G Launch Date
लावा ब्लेज़ 2 5G को भारत मैं 2 नवंबर 2023 लॉन्च किया गया है। इसे आप ऑनलाइन 9 नवंबर से अमेज़न से खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप लावा के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Lava Blaze 2 5G Price in India
यदि इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसका पहला वैरिएंट 9,999 रूपये मैं मिलने वाला है, जो की 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। वही, इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम/128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये होने वाला है। यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है। यदि आपको भारत मैं निर्मित फोन का उपयोग करना चाहते है तो आप इस फोन को खरीद सकते है। 9 नवंबर से आप इसे ऑनलाइन Amazon से खरीद सकते है।
Variant | Price |
---|---|
Blaze 2 5G (4GB RAM & 64GB Storage) | 9,999 Rs. |
Blaze 2 5G (6GB RAM & 128GB Storage) | 10,999 Rs. |
Lava Blaze 2 5G Review
आपको इस फोन का फीचर्स कैसा लगा। क्या यह फोन मार्किट मैं अपनी जगह बना पाएगी। अपना जवाब कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।