Dunki Movie Review in Hindi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी सिनेमा घर मैं रिलीज़ हो गई है। शाहरुख खान की इस साल की यह तीसरी फिल्म है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही यह बताया जा रहा था की फिल्म ब्लॉक बस्टर होने वाली है। शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम किए है और इनकी डायरेक्ट किए हुई फिल्म जबरजस्त होती है। खेर फिल्म लोगो को पसंद आई की नहीं आज इस खबर मैं जानने वाले है।
Dunki Movie Review
शाहरुख खान की फिल्म डंकी जिसे राजकुमार हिरानी के द्वारा रिलीज़ किया गया है, सिनेमा घर मैं 21 दिसंबर 2023 को रिलीज़ कर दी गई है। शाहरुख खान की यह इस साल की तीसरी फिल्म होने वाली है। इससे पहले उनकी दो फिल्म पठान और जवान फिल्म रिलीज़ हुई थी जो दर्शको को खूब पसंद आई।
डंकी फिल्म का पहला शो मुंबई के सिंगल स्क्रीन थ्रेटर ‘गेटी गैलेक्सी’ मैं सुबह 5:55 बजे हुई। इतनी सुबह होने के बाद भी दर्शको की भीड़ लग गई थी, जैसे मानो कितने अरसे से वह इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। वही, कुछ लोग को जश्न भी मानते हुए देखे गए।
अगर डंकी फिल्म की रिव्यु की बात करे तो फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कड़ेल ने डंकी फिल्म को ‘Brilliant’ बताया है। उन्होंने #Dunki First Half is Brilliant और दूसरे हाफ को भी ठीक-ठाक बताया है।
एक दर्शक सोशल मीडिया मैं लिखते है की ‘Blockbuster‘ और Munna Bhai aur 3 Idiots के लेवल का कॉमेडी है।
सोशल मीडिया पर Dunki Movie Review को लेकर सभी ने अच्छा बताया है। सभी कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहे है। आप यहाँ पर दर्शको द्वारा लिखे गए पोस्ट को देख सकते है।
एक दर्शक ने शाहरुख खान को इंडियन सिनेमा का भगवान कहां
एक दर्शक ने डंकी फिल्म देखने के बाद कहा की ‘शाहरुख खान इंडियन सिनेमा के भगवान है’ आप नीचे दिए गए Dunki Movie Review शॉर्ट्स क्लिप मैं उन दर्शक को देख सकते है।
ये भी पढ़े: Dunki Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस का सब रिकॉर्ड तोड़ने आ गई डंकी
विक्की कौशल को फिल्म का मुख्य आकर्षण बताया
कई दर्शको को विक्की कौशल का रोल बहुत ज्यादा पसंद आया। लोगो ने विक्की कौशल को फिल्म का मुख्य आकर्षण बताया है। ट्विटर पर Dunki Movie Review ट्रेंड कर रहा है। कई लोग कह रहे है की यह अब तक का अच्छा फिल्म है।
अगर अभी तक के रिस्पांस को देखा जाए तो सभी दर्शको ने डंकी को शानदार फिल्म बताया है। यदि आप इस फिल्म को देखने को प्लान बता रहे है तो आप बिल्कुल इस फिल्म को देख सकते है।
यदि आप डंकी फिल्म देख चुके है तो कमेंट मैं बताए की आपको यह फिल्म कैसा लगा। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।