IBPS PO Prelims 2023 Result: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS PO 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यदि अपने ने भी IBPS PO Prelims का परीक्षा दिए थे तो आप अपना रिजल्ट IBPS के ऑफिसियल साइट पर जानकर चेक कर सकते है। IBPS द्वारा 18 अक्टूबर को रिजल्ट इसके आधारिक वेबसाइट ipbs.in पर जारी कर दिया गया है। यहाँ पर आप दिए हुए जानकारी द्वारा अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
IBPS PO Prelims 2023
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर 2023 का एग्जाम 23 से 30 सितंबर को लिया गया था। आईबीपीएस द्वारा 3049 PO पदों के लिए मुख्य परीक्षा ली गई थी और जिसका रिजल्ट 18 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया गया है। आपके जानकारी के लिए बता दे की उम्मीदवारों का selection तीन चरणों मैं किया जाएगा, जिसमे पहला चरण प्रीलिम्स, दूसरा चरण मेन्स और तीसरा आखरी चरण इंटरव्यू राउंड है।
IBPS द्वारा यह पहले चरण का एग्जाम लिया गया था। यदि आप भी इस परीक्षा मैं शमिल हुए थे तो आप नीचे दिए गए direct link द्वारा अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
IBPS PO Prelims 2023 का Result कैसे चेक करे?
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए निम्लिखित चरणों का पालन करे:
स्टेप 1 – सबसे पहले IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे, या यहाँ पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – होमपेज पर जाने के बाद ‘CRP-PO/MT’ पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – क्लिक करते ही, एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहाँ पर आपको ‘Common Recruitment Process for Probationary officer XIII‘ पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – उसके बाद आपको अपना ‘Registration No’ या ‘Roll No’ और ‘DOB’ डालकर सबमिट आकर क्लिक करे दे।
स्टेप 5 – उसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा। आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
IBPS PO Prelims 2023 Cut-off
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2023 का परीक्षा 23 और 30 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया था। Prelims का रिजल्ट IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया। यदि अभी तक आपने अपना रिजल्ट चेक नहीं किया गई तो ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
IBPS PO Prelims 2023 का Cut-off Marks आपके स्कोर कार्ड के साथ ही जारी किया जाएगा। कट ऑफ मार्क्स पूछे गए प्रश्नों के कठिन स्तर और सरल स्तर पर निर्धारित की जाती है।
पिछले वर्षों के IBPS PO Prelims Exam के कट-ऑफ के आधार पर, यह उम्मीद की जा रही है की 2023 में आईबीपीएस पीओ परीक्षा का कट-ऑफ 50 से 60 अंकों के बीच रह सकता है। आप इस साल का कट ऑफ मार्क्स अपने स्कोर कार्ड मैं चेक कर सकते है।
IBPS PO Mains Exam 2023
जिस उम्मीदवारों का नाम IBPS PO Prelims के लिस्ट मैं है वह IBPS PO Mains परीक्षा मैं बैठ सकते है। इसका परीक्षा 5 Nov को लिया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड समय पर जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए आप IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते है।
IBPS PO Exam Pattern
Name of Subject | Number of Questions |
---|---|
Reasoning & Computer Aptitude | 45 |
General / Economy / Banking Awareness | 40 |
English Language | 35 |
Data Analysis & Interpretation | 35 |
English Language (Letter Writing & Essay) | 2 |
Total | 155 |
एजुकेशन से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते है।