IBPS PO XIII Interview Letter 2024: यदि आप आईबीपीएस पीओ XIII मैं शामिल हुए थे और इंटरव्यू लेटर का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) के द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी) के पद के लिए सभी उम्मीदवार के लिए Interview Letter आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जानकर डाउनलोड कर सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दे की इंटरव्यू लेटर 12 से 29 फरवरी तक उपलब्ध है। आप यहाँ पर डायरेक्ट लिंक और IBPS PO XIII Interview Admit Card कैसे डाउनलोड करना है, उसकी जानकारी देख सकते है।
IBPS PO XIII Interview Letter 2024
जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह आईबीपीएस पीओ के अलगे चरण यानि इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे। इसके लिए सभी उम्मीदवार के बाद Interview Letter होना अनिवार्य है, ताकि आप दिए गए तारीख पर IBPS PO XIII के Interview Round के लिए जा सके।
CRP PO/MTs-XIII के विरुद्ध IBPS Interview बैंकों द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं और प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में नोडल बैंक द्वारा समन्वित किए जा रहे हैं। इस इंटरव्यू मैं शामिल होने वाले उम्मीदवार की कुल संख्या 100 है। वही, अगर किसी उम्मीदवार को इस इंटरव्यू मैं पास करना है तो उनको minimum qualifying marks 40% लाना होगा जो General Category मैं आते है बाकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 35% है। अधिक जानकारी के लिए आप IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
अगर आप IBPS PO XIII Interview Letter Download करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपना Interview Letter आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
ये भी पढ़े: UP Police Constable Admit Card 2024 Direct Download Link
IBPS PO XIII Interview Letter 2024 कैसे डाउनलोड करे?
यहाँ पर दिए गए चरणों का पालन करके आप IBPS PO XIII Interview Letter 2024 डाउनलोड कर सकते है। इंटरव्यू लेटर 12 से 29 फरवरी तक उपलब्ध है।
- स्टेप 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करे।
- स्टेप 2 – उसके बाद Click here to Download Interview Call Letter for CRP-PO/MTs-XIII पर क्लिक करे।
- स्टेप 3 – उसके बाद आपको ‘Registration No / Roll No‘ और ‘Password / DOB(DD-MM-YY)‘ डिटेल डालकर लॉगिन कर लेना है।
- स्टेप 4 – लॉगिन करने के बाद आपको अपना ‘IBPS PO XIII Interview Letter’ दिखाई देगा।
- स्टेप 5 – इंटरव्यू लेटर को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले।
Direct Download Link for Interview Letter – यहाँ क्लिक करे।
आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी-XIII के माध्यम से भारत के विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)/मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के पद के लिए 5510 रिक्तियों को भरने के लिए आईबीपीएस पीओ भर्ती की जा रही है।
आशा करता हूँ की आपने अपना Interview Letter सफलता पूर्वक डाउनलोड कर लिया होगा। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े। आप हमारे साइट पर कभी भी विजिट कर सकते है।