India Steel Works Share: अगर आप शेयर मार्किट मैं रूचि रखते है तो आज का खबर आपके लिए है। आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसका भाव पिछले एक महीने मैं तेजी से ऊपर गया है और इसमें पैसे लगाने वाले महीनेभर मैं मालामाल हो गए है। दरअसल, हम बात करे रहे है आयरन एंड स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी इंडिया स्टील वर्क्स ( India Steel Works) की। इस कंपनी के शेयर मैं लगातार तेजी देखने को मिला है। एक महीने मैं की निवेशक ने इसके शेयर को खरीदा है। वही, महीनेभर मैं निवेशकों को 100% तक का रिटर्न दे दिया है।
महीनेभर पहले इंडिया स्टील वर्क्स के शेयर की कीमत की बात करे तो वह 2 रुपये पर थी और सोमवार को यह शेयर 4.37 रुपये पर था। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। चलिए विस्तार से जानते है India Steel Works Price के बारे मैं।
India Steel Works Share Market Cap
आपके जानकारी के लिए बता दे की यह शेयर इसी साल मार्च महीने मैं 1.35 रूपये के स्तर को टच किया था, जो की 52 हफ्ते का निचला स्तर है। इस स्टॉक मैं लगातार अपर सर्किट लग रहा है। अगर पिछले 5 दिन मैं इस शेयर की बात करे तो यह 10% तक चढ़ चुका है। पिछले छह महीने में यह शेयर 157.06% और इस साल YTD में यह 108% चढ़ा है। इंडिया स्टील वर्क्स कंपनी का मार्केट कैप 173.96 करोड़ रुपये का है।
28 साल पहले India Steel Works Share की कीमत इतनी थी
अगर इंडिया स्टील वर्क्स शेयर के ऑल टाइम परफॉर्मेंस की बात करें तो 28 साल पहले इस शेयर की कीमत 75 रूपये थी। उसके बाद इसके शेयर मैं उतर चढ़ाव देखने को मिला और अब कीमत 4 रूपये के स्तर पर आ गई है। हालांकि, बीएसई के मुकाबले शेयर ने निवेशकों को 375 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इसके बाद साल, छह महीना, तीन महीना या एक महीना की अवधि का रिटर्न डबल डिजिट में ही रहा।
India Steel Works Management
यदि इंडिया स्टील वर्क्स मैनेजमेंट की बात करे तो इसमें मैं भी बदलाव हुआ है। कंपनी ने घोषणा की है कि रत्न दीप रंजन को गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त नियुक्ति की गई है। उन्हें ‘एडिशनल डायरेक्टर’ के रूप में चुना गया है। यह नई नियुक्ति 11 दिसंबर से प्रारंभ होकर अगले 5 सालों के लिए मान्य होगी। इसे अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी की आवश्यकता है। कंपनी के प्रमोटर्स का हिस्सेदारी पैटर्न के अनुसार 50.11% है जबकि पब्लिक हिस्सेदारी 49.89% है।
आपका India Steel Works Share के बारे मैं क्या विचार है। अपनी राय हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही फाइनेंस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Disclaimer: ताजा खबर 247 किसी भी शेयर मैं पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देता है। इसलिए किसी भी शेयर मैं निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।