JEE Main 2024 Season 1 Registration Last Date: यदि आप जेईई मेन (JEE Main) की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए आज का खबर महत्वपूर्ण होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Test Agency) ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप अपना आवेदन एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जा कर सकते है। एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन करनी की अंतिम तिथि 30 नवंबर दी गई है। यहाँ पर फॉर्म भरने और इसके सिलेबस के बारे मैं जानकरी मिल जाएगी।
JEE Main 2024 Registration Update
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Test Agency) ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसे आवेदक इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है। इसके पहले सत्र का परीक्षा जनवरी-फरवरी मैं लिया जाएगा। वही, दूसरे सत्र का परीक्षा अप्रैल मैं लिया जाएगा।
पहले सत्र का आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर दी गई है। आप इससे पहले अपना आवेदन पूरा कर ले। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन तिथि के साथ-साथ जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा का सिलेबस भी जारी किया है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
JEE Main 2024 Session 1 Registration – Click Here
एक साथ दोनों सत्र के लिए अप्लाई करे
आपके जानकारी ले लिए बता दे की जब आप जेईई मेन 2023 के सत्र के लिए आवेदन करेंगे तो आपको उपस्थित होने के लिए दो विकल्प दिए गए है। आप या तो सत्र 1 या सत्र दो या दोनों के लिए आवेदन कर सकते है। यदि उम्मीदवार दोनों सत्रों के लिए आवेदन करते है तो उनके अंतिम परिणाम मैं सर्वोत्तम स्कोर पर विचार किया जाएगा। उसके बाद जब उनका पहले सत्र मैं क्वालीफाइंग नंबर आ जाता है तो उनको सत्र 2 में दोबारा आवेदन भी नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए उम्मीदवार सत्र 2 का विंडो यूजर और पासवर्ड के लॉगिन कर सकते है और उनके बाद भुगतान और परीक्षा केंद्र भी बदल सकते हैं।
हालाँकि, एक सत्र (सत्र 1 या 2) के लिए उपस्थित होने वालों को पूरी पंजीकरण सह आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
JEE Main 2024 Registration Date
जेईई मेन 2023 सत्र 1 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। यदि आप जेईई मेन 2024 (JEE Main 20224) के परीक्षा मैं शामिल होना चाहते है तो आपको 30 नवंबर 2023 से पहले आवेदन पूरा कर लेना है। आवेदन करने लिए आप jeemain.nta.ac.in साइट पर विजिट कर सकते है या यहाँ क्लिक कर सकते है।
JEE Main 2024 Exam Date
जेईई मेन 2024 सत्र 1 के पहले सत्र का परीक्षा जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाएगा और दूसरा सत्र अप्रैल के लिए निर्धारित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप NTA के official वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Session | Exam Date |
---|---|
First Session | Between January 24 and February 1, 2024 |
Second Session | Between April 1 and 15, 2024 |
JEE Main 2024 Syllabus
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Test Agency) ने जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए लेटेस्ट सिलेबस भी जारी की है। सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
जेईई मेन 2024 आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
यदि आप जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे है तो आपके पास ये सभी document होना अनिवार्य है।
- हाल मैं ही खीचा गया रंगीन या काला-सफ़ेद का पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए, जिसके पीछे का बैकग्राउंड सफेद हो।
- स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर केवल जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में होने चाहिए।
- स्कैन की गई फोटो चाहिए जिसका आकार 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए।
- स्कैन किए गए हस्ताक्षर होना चाहिए, जिसका आकार 4 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए।
- PwD प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी होनी चाहिए, जिसका आकार पीडीएफ में 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए।
JEE Main 2024 Session 1 Registration Process
स्टेप 1: सबसे पहले jeemain.nta.nic.in साइट पर जाए।
स्टेप 2: जेईई मेन 2024 सत्र 1 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए लॉगिन करें।
स्टेप 4: आवश्यक जानकारी दर्ज करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
JEE Main 2024 Important Link
JEE Main 2024 | Direct Link |
---|---|
Apply for JEE Main 2024 Session 1 | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Download Syllabus | Click Here |
यदि JEE Main 2024 Exam से जुड़ा कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही एजुकेशन से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ भी जुड़ सकते है।