Jio AirFiber Booster Plan: अगर आप Jio AirFiber के यूजर है तो आपके लिए जियो कंपनी सस्ता प्लान लेकर आई है, जिसमे अधिक से अधिक यूजर को डाटा की सुविधा मिलेगी। जिओ की तरफ से AirFiber यूजर के लिए 101 और 251 रूपये का प्लान जारी किया है जिसमे 100GB और 500GB का डाटा मिलेगा। चलिए विस्तार से जानते है इस प्लान के बारे मैं।
Jio AirFiber Booster 101 Plan
जिओ कंपनी ने हाल मैं ही AirFiber यूजर के लिए दो प्लान को रोलआउट किया है। जिसे जिओ एयर फाइबर बूस्टर प्लान के नाम से लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर को 100GB हाई स्पीड इंटरनेट का डाटा मिलेगा। यह प्लान सिर्फ Jio AirFiber User एवं Plus Members के लिए उपलब्ध है। जो भी जिओ एयर फाइबर का इस्तेमाल कर रहे है वह इस प्लान का लाभ उठा सकते है। सभी जिओ AirFiber यूजर इस प्लान को जिओ की आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते है।
Jio AirFiber Booster 251 Plan
जिओ ने 101 बूस्टर प्लान के साथ 251 रूपये का Jio AirFiber Booster प्लान भी लॉन्च किए है। इस जिओ एयर फाइबर ग्राहक को 500GB डाटा इंटरनेट प्रदान किया जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दे की अगर आप Jio AirFiber का इस्तेमाल करते है तभी आप इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप Jio AirFiber का नया कनेक्शन लेना चाहते है तो आप इसे जिओ की Official Website पर विजिट करके, नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है।
251 रूपये प्लान के साथ 401 रूपये, 599 रूपये, 899 रूपये, और 1199 रूपये प्लान शामिल है, जी की 6 महीने और 1 साल की वैधता के साथ आता है।
Jio ट्रेंडिंग रिचार्ज प्लान
अगर जिओ के ट्रेंडिंग रिचार्ज प्लान की बात करे तो इसमें 299 रूपये और 399 रूपये का प्लान शामिल है जो की काफी ज्यादा पॉपुलर प्लान है। 299 रूपये के प्लान मैं 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कालिंग, 100SMS रोजाना के साथ अन्य कई सुविधा दी जाती है। वही, 399 रूपये प्लान की बात करे तो इसमें 28 दिनों के लिए 2GB रोजाना इंटरनेट डाटा एवं अन्य सुविधा मिलती है। इस प्लान मैं Sony LIV, Zee5, Jio Cinema सहित अन्य कई चैनल का Free Subscription दिया जाता है।
Jio 269 Recharge Plan
ये रेगुलर Jio Recharge Plan है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोगो द्वारा किया जाता है। इस प्लान मैं रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा, 100SMS रोजाना की भी सुविधा दी जाती है।
ये भी पढ़े: Fastag KYC Update करने का ये है आसान तरीका, फटाफट कर ले अपडेट, नहीं तो.
Jio 249 Rupees Recharge Plan
अगर आप सस्ता रिचार्ज प्लान कराना चाहते है तो 249 रूपये प्लान बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें 23 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ Unlimited Calling और 100SMS भी रोजाना मिलता है। ऊपर दिए गए सभी रिचार्ज प्लान को आप जिओ की आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते है।
आपको Jio AirFiber Booster प्लान कैसा लगा। इसके साथ जिओ का अन्य रिचार्ज प्लान कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।