Kay Cee Energy IPO: अगर आप आईपीओ मैं पैसा निवेश करने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है की एक और IPO खुल गया है जिसमे निवेशक पैसा लगाना शुरू कर दिए गए है। दरअसल, हम बात करे रहे है के सी एनर्जी के आईपीओ की जिसका आईपीओ 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक खुला रहेगा। Kay Cee Energy के आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये है।
ग्रे मार्केट में अभी से ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 75 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। Kay Cee Energy Share का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की ओर इशारा कर रहा है। यह लिस्टिंग पर कंपनी के शेयर तगड़ा फायदा करा सकते हैं।
Kay Cee Energy IPO Overview
यदि आप आईपीओ मैं पैसा निवेश करना चाहते है तो आपके लिए के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ 28 दिसंबर 2023 को सदस्यता के लिए खुल चुका है और ये 2 जनवरी 2024 को बंद होगी। इस आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि की जानकारी नीचे के तालिका मैं दी गई है।
IPO Open Date | 28 Dec 2023 |
IPO Closing Date | 2 Jan 2024 |
Face Value | 10 Rupees/Share |
Price Band | Rs 51-54 Per Share |
Lot Size | 2,000 shares |
Final allotment | 3 Jan 2024 |
Listing Date | 5 Jan 2024 |
Listing of shares | NSE SME |
Issue Structure | 50% (Reserved for qualified institutional investors), 35% (Retail investors) and 15% (Non-institutional investors) |
Financial Performance | Company clocked revenues of Rs 9.55 crore (In June End) and Net profit of Rs 1.2 crore. |
Kay Cee Energy IPO Price Band & Lot Size
के सी एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये का है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये पहुंच गया है। अगर इसकी लिस्टिंग की बात करे तो 54 रुपये के प्राइस बैंड पर के सी एनर्जी के शेयर 94 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
IPO में जिन निवेशकों के हाथ कंपनी के शेयर लगेंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 75% के करीब फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। kay cee energy & infra limited के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 15.93 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
Kay Cee Energy एंड इंफ्रा के आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। निवेशक एक लॉट में 2,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
Kay Cee Energy & Infra Private Limited कंपनी के बारे मैं
के एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2015 में कोटा राजस्थान में गई थी। यह एक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी है जो विभिन्न सरकारी प्राधिकरणों और निजी संस्थाओं को ईएचवी पावर ट्रांसमिशन लाइनों को चालू करने की विशेष सेवाएं प्रदान करती है।
यदि इस इंडस्ट्री की बात की जाए तो भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और ऊर्जा का दूसरा सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है। भारत में स्थापित बिजली क्षमता वित्त वर्ष 2019 में 356 गीगावॉट से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 416 गीगावॉट हो गई है। जुलाई 2023 में यह साल-दर-साल 5% बढ़कर 424 गीगावॉट हो गया।
रिटेल इनवेस्टर्स इतने लॉट के लिए दांव लगा सकते है
अगर रिटेल इनवेस्टर्स की बात करे तो वह के सी एनर्जी के आईपीओ (Kay Cee Energy IPO) मैं सिर्फ 1 लॉट के लिए बोली लगा पाएंगे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 108000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी 2024 को फाइनल होगा। वहीं, के सी एनर्जी के शेयर शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे।
Disclaimer: ताजा खबर 247 किसी भी आईपीओ मैं पैसा निवेश करने की सलाह नहीं देता है। आईपीओ मैं पैसा निवेश करने से पहले कंपनी के बारे मैं अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर ले या एक्सपर्ट की सलाह ले।
आपका Kay Cee Energy IPO के बारे मैं क्या राय है, कमेंट करके बताए। ऐसी ही फाइनेंस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।