Money Heist Berlin Review: देश की सबसे बड़ी चोरी वाली और दिमाग हिला देना वाला वेब सीरीज Money Heist ने सिर्फ भारत ने नहीं बल्कि पुरे देश भर मैं अपनी छाप छोड़ दी। यह एक ऐसा वेब सीरीज था पुरे देश भर मैं देखा गया। एक बार फिर से एक नए सीरीज के साथ Money Heist Web Series को रिलीज़ किया गया है। दरअसल, इस वेब सीरीज मैं प्रोफेसर के भाई बर्लिन के नाम पर बनाया गया है। इस वेब सीरीज का नाम ही ‘Berlin’ है जो 29 दिसंबर को Netflix पर रिलीज़ हो चूका है।
आज आपको इस खबर मैं Berlin Web Series के Review के बारे मैं बताने वाला हूँ, की आपको यह वेब सीरीज देखना चाहिए या नहीं। साथ ही क्या यह Money Heist के जैसा अच्छा है की नहीं।
Money Heist Berlin Web Series Overview
- Web Series Name – Berlin
- Creators – Esther Martínez Lobato & Álex Pina
- Stars – Najwa Nimri (Alicia Sierra), Pedro Alonso (Berlin), Itziar Ituño (Raquel Murillo)
- Release Date – 29 December 2023
- Release Platform – Netflix
- Genre – Action, Drama & Crime
- Episode – 8
- Category – Entertainment
- IMDb Rating – 7.3
एक बारे फिर से Robbery पर आधारित वेब सीरीज ‘Money heist Berlin’ को 29 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ दिया गया है। यह Berlin का Season 1 है। भारत मैं Money Heist वेब सीरीज को ज्यादा पसंद किया था। इस वेब सीरीज मैं चोर ऐसे चोरी को अंजाम देते है जिसे देखकर वहा की पुलिस दंग हो जाती है। इस बार का वेब सीरीज ‘Berlin’ भी कुछ वैसा ही होने वाला है। आप यहाँ पर Money Heist Berlin Review के बारे मैं पढ़ सकते है।
Berlin Web Series Trailer
Money Heist Berlin Review
Berlin वेब सीरीज को 29 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। जब इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था तब से दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। क्योंकि इसमें Money Heist के कलाकार बर्लिन है और Money Heist के पार्ट मैं यह चोरी के मास्टर थे।
लेकिन, यह वेब सीरीज Money Heist के जैसा नहीं है। जिस तरह उसे सिर्फ चोरी को दिखाया गया था जो की दिमाग हिला देने वाला चोरी था। Berlin मैं भी चोरी दिखाया गया है पर जैसा होना चाहिए वैसा कुछ खास नहीं है।
पुरे वेब सीरीज मैं चोरी से ज्यादा Love Story को दिखाया गया है और यानि वजह है की यह वेब सीरीज फ्लॉप है। यह Berlin का पहला पार्ट है। इसमें कुल 8 Episode को रिलीज़ किया गया है, जिसमे मुश्किल से तीन एपिसोड मैं चोरी के बारे मैं दिखाया गया है वह भी आसानी से चोरी कर लेते है। बाकि सब एपिसोड मैं बस लव स्टोरी के बारे मैं दिखाया गया है।
खेर अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते है तो आप इसको Netflix पर देख सकते है। इसका दूसरे पार्ट जब रिलीज़ होगा तो शायद उसमे ज्यादा मजा आने वाला है।
अगर आपने ये वेब सीरीज देखा है तो आपको कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी खबर के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।