Business Idea: अगर आप पैसे की कमी के कारण बिजनेस शुरू नहीं कर पर रहे है तो आज आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए है, जिसे आप कम लागत मैं शहर या गांव मैं शुरू कर सकते है। जिसकी डिमांड पुरे देशभर मैं साल भर रहती है। आपको इस बिजनेस के लिए कस्टमर को नहीं ढूंढ़ना पड़ेगा। बल्कि ग्राहक आपके पास खुद चलकर आयेंगे।
आज के समय इस बिजनेस को शुरू करके कई लोग करोड़पति बन गए है और आप भी बन सकते है यदि हमारे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करते है तो। दरअसल, हम बात करे रहे है सरसो तेल का बिजनेस (Mustard Oil Business) शुरू करने के बारे मैं। अभी के समय मैं सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। हमारे भारत देश मैं ज्यादातर किसान रहते है ऐसी मैं Mustard Oil का बिज़नेस सही निर्णय हो सकता है। इसके बिना किसी के घर के मैं खाना नहीं बन सकता है। चलिए विस्तार से जानते है इस Business Idea के बारे मैं।
Business Idea: सरसो तेल का बिजनेस कैसे शुरू करे?
अगर आप सरसो तेल का (Mustard Oil Business) बिजनेस शुरू करके महीने का अच्छा कमाई करना चाहते है तो आपको इसमें पहले इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। सरसो तेल का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करके सेटअप करना होता है, उसके बाद आपको बस सेल पर जोर देना है और पैसा कमाना है।
सरसो तेल बिजनेस के लिए जरूरी सामग्री
- कच्चा माल (सरसो)
- श्रमिक
- टिन या प्लास्टिक बोतल
- तेल निकालने वाली मशीन
- जमीन
यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे जरुरी चीज कच्चा माल यानि सरसो की बीज की जरूरत होगी जिसमे आपको ज्यादा पैसे निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। आप कच्चा माल को गांव से उचित मूल्य और सस्ते दाम मैं खरीद सकते है।
इस बिजनेस के लिए निवेश
सरसो तेल बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले एक जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आपको मशीन लगाने के लिए जगह चाहिए। साथ ही जब सरसो तेल निकल जाए तो उसको रखने के लिए भी जगह चाहिए होगा। आपको शुरुआत मैं मशीन लेने के लिए पैसा निवेश करना होगा।
- तेल निकालने वाले मशीन को ख़रीदे, जिसकी कीमत आपको 2 लाख रूपये तक लगेगा।
- इसके अलावा तेल मिल का पूरा सेटअप और जरूरी सामग्री के लिए आपको 3 से 4 लाख रूपये का खर्चा आएगा।
सरसो तेल बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस
अगर आप सरसो तेल का बिजनेस करना चाहते है तो आपको सबसे पहले फूड डिपार्टमेन्ट से पेर्मिशन लेनी होगी। सरसों के तेल का धंधा शुरू करने के लिए आपको License & Registration की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको सरकारी दफ्तर मैं जाकर आवेदन करना होगा। लाईसेंस मिलने के बाद मे आप इस धंधे को बीना किसी भी परेशानी के आसानी से कर सकते है। इसके साथ आप इस बिजनेस को ऑनलाइन भी कर सकते है।
बिजनेस के लिए जरूरी बात
- अच्छी गुणवत्ता वाली बीज
- तेल मैं किसी प्रकार का मिलावट नहीं करना
- ब्रांडिंग पर ध्यान देना
- सही कीमत का निर्धारण करना
- कस्टमर की जरूरत को समझना और डिमांड को पूरी करना
- पुरे बिजनेस के बजट का भी ध्यान रखना है.
सरसो तेल बिजनेस मैं मुनाफा
अगर इस बिजनेस मैं मुनाफा की बात करे तो आप इस बिजनेस अच्छा मोटा कमाई कर सकते है। चलिए इसमें होने वाले मुनाफे के गणित को समझते है। मान लीजिए आप 1000 किलो सरसों के बीज किसी किसान से 50 रूपिये पर किलो कि रेट पर लेते है, तो 1000 किलो सरसों के बीज की कीमत आपको 50,000 पड़ेगी।
उस सरसो के बीज से आप 400 किलो के करीब भी तेल निकाल लेते है, तो 200 रूपये लिटर के हिसाब से आप 80,000 हजार रुपया आराम से बना लेते है। यानि इसका खर्चा निकालकर आप 20 हजार रूपये तक आराम से बचा लेंगे।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको यह Business Idea पसंद आया होगा। अगर इस बिजनेस से जुड़ी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।