SBI Amrit Kalash Deposit Scheme in Hindi: भारत की सबसे टॉप बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक (SBI)’ ने अपने ग्राहक के लिए एक खास डिपाजिट स्कीम लॉन्च की थी जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। इस स्कीम का नाम ‘अमृत कलश स्कीम‘ है जो एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉज़िट (FD) है। इस स्कीम मैं Regular Customer को 7.10% और Senior Citizen को 7.60% का ब्याज दे रही थी, जो की सिर्फ 400 दिनों के लिए यह स्कीम था।
इस स्कीम मैं निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 था, लेकिन अब इसको 31 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया है। इसका मतलब अब निवेशक साल के अंत तक इस स्कीम मैं निवेश कर सकते है। चलिए विस्तार से जानते है इस स्कीम की बारे मैं।
Amrit Kalash SBI last Date
जैसा की आपको पहले बताया गया है की ‘SBI Amrit Kalash Deposit Scheme’ मैं पैसा निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 को निर्धारित की गई थी। पर अब इस तारीख को 31 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि, इस FD Scheme मैं कस्टमर का अच्छा रिस्पांस आ रहा था। इसी कारण भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इसे 2023 के अंत तक इसमें पैसा निवेश करने की तिथि को बढ़ा दिया है।
Amrit Kalash SBI Interest Rate
अगर आप भी ‘SBI Amrit Kalash Deposit Scheme’ मैं पैसा निवेश करने जा रहे तो आपको इसका ब्याज दर पता होना चाहिए, ताकि आपको 400 दिनों के बाद अच्छा Return मिल सके। दरअसल, इस Amrit Kalash FD Scheme मैं रेगुलर कस्टमर के लिए ब्याज दर 7.1% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.60% ब्याज दर निर्धारित की गई है।
SBI Amrit Kalash Deposit Scheme in Hindi
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने एसबीआई एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) के लिए एक स्कीम लॉन्च किया था जो की ‘एसबीआई अमृत कलश स्कीम’ है। इस स्कीम मैं देश का कोई भी नागरिक या एनआरआई निवेश कर सकता है।
SBI Amrit Kalash Deposit Scheme 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम है जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.1 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। यानि इस स्कीम मैं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर मिल रहा है।
यदि आप भी इस स्कीम मैं पैसा निवेश करने का सोच रहे है तो आपके पास 31 दिसंबर, 2023 तक का समय है। इस योजना की खास बात ये है कि इसमें आप ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए SBI Amrit Kalash Deposit Scheme मैं पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इस एफडी पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।
Amrit Kalash SBI Benefits
- यह स्कीम घरेलू और एनआरआई दोनों ग्राहक के लिए है।
- डिपाजिट के इस स्कीम मैं सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज़ दर मिल रही है।
- इस स्कीम मैं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर मिल रहा है।
- स्कीम की अवधि 400 दिन है।
- इस स्कीम मैं कम से कम 2 करोड़ रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
- अमृत कलश की इस स्कीम मैं ब्याज़ का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही मैं किया जाता है।
Amrit Kalash SBI Minimum Deposit
अगर आप भी SBI Amrit Kalash Deposit Scheme मैं निवेश करना चाहते है तो आप कम से कम 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते है, जिसकी अवधि 400 दिन है। आप 31 दिसंबर 2023 तक इस स्कीम मैं पैसा निवेश कर सकते है।
SBI Amrit Kalash Deposit Scheme के जरूरी दस्तावेज
- एफडी के लिए एकाउंट ओपनिंग फॉर्म
- KYC के लिए ( PAN, आधार कार्ड, या वोटर आईडी कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ के लिए (PAN कार्ड)
- बैक का पासबुक तथा चेकबुक
आपको इस SBI FD का यह स्कीम कैसा लगा, कमेंट करके बताये। ऐसे ही फाइनेंस से जुड़ी खबर के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।