Toyota Solid State Battery: टोयटा एक ऐसी बैटरी बनाने वाली जो इलेक्ट्रिक वाहन मैं नई रफ्तार देगी। दरअसल, टोयटा कई दिनों से सॉलिड स्टेट बैटरी पर काम कर रहा है और अब वह इसके बहुत करीब पहुँच गई है। इसके लिए टोयटा ने जापान की कंपनी इडेमित्सु (Idemitsu) के साथ साझेदारी की है। अभी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लिथियम-आयन (Li-ion) बैटरी का उपयोग किया जा रहा है। पर आने वाली सॉलिड स्टेट बैटरी इसके मुकाबले ज्यादा बेहतर होगी। यानि ये चार्ज होने मैं कम समय लेगा और ज्यादा रेंज देगा।
Toyota Solid State Battery Update
इलेक्ट्रिक वाहन को नई रफ्तार देने के लिए जापानी वाहन निर्माता टोयटा एक ऐसे बैटरी का निर्माण कर रहे है तो रेंज और चार्जिंग के मामले मैं लिथियम-आयन बैटरी से बेहतर होगी। टोयटा इस प्रोजेक्ट पर कई दिनों से काम कर रहा है और वह उसके बहुत करीब पहुँच गया है। इसे खास तकनीक द्वारा बनाया जा रहा है।
फिलहाल कंपनी इस पर लगातार काम कर रही है, और अगर सब कुछ सही रहा तो सॉलिड स्टेट बैटरी (Solid State Battery) आने वाले 2027 या 2028 मैं लॉन्च हो जाएगी। कंपनी के लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे है। लेकिन ये उम्मीद लगाई जा रही है।
ये भी पढ़े: Maruti Eeco 2023 का नया लुक और फीचर्स बवाल है, आप खुद देख ले
Toyota Solid State Battery Benefit
टोयोटा ने हाल मैं एक इंटरव्यू मैं बताया है की अगर सॉलिड स्टेट बैटरी लॉन्च हो जाती है तो ये बैटरियों की लागत और आकार दोनों को आधा कर देगा। इसके साथ ये बैटरी 1,200 किमी तक रेंज दे सकता है। सबसे बड़ी चीज ये चार्ज होने मैं 10 मिनट का समय लेगा। यदि सॉलिड स्टेट बैटरी (Solid State Battery) लॉन्च होती है तो इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक नया revolution आ जाएगा।
कुछ हफ्ते पहले टोयोटा ने सॉलिड स्टेट बैटरियों के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए जापान की प्रमुख तेल कंपनी इडेमित्सु (Idemitsu) के साथ काम करने के लिए सहमति दिखाई है।
क्या है सॉलिड स्टेट बैटरी (What is Solid-state Battery)
सॉलिड स्टेट बैटरी के नाम से पता चलता है इसमें उपयोग होने वाले कंपोनेंट ठोस अवस्था मैं होते है। सॉलिड-स्टेट बैटरी कैथोड, एनोड और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट से बना होता है। यह लिथियम-आयन बैटरियों से काफी अलग होती है।
लिथियम-आयन बैटरी मैं आग लगने का खतरा ज्यादा होता है। क्योंकि लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया जाता है। जबकि ऐसा सॉलिड स्टेट बैटरी मैं नहीं है। वही, लिथियम-आयन बैटरी चार्ज होने मैं भी ज्यादा समय लेता है। जबकि सॉलिड स्टेट बटेरी के साथ ऐसा कुछ नहीं है। वही इसके तुलना मैं फ़ास्ट चार्ज (Fast Charging) और ज्यादा रेंज (High Range) प्रदान करता है।
ये भी पढ़े: BMW M 1000 XR का फीचर्स और स्टाइलिश लुक आया सामने, इतनी रफ्तार से दौड़ेगी ये बाइक
कितने प्रकार का होता है सॉलिड स्टेट बैटरी (Type of Solid State Battery)
सॉलिड स्टेट बैटरी के प्रकार को निर्माण आधार पर बांटा गया है। जिसमे पहला “बल्क (Bulk)” और दूसरा “थिन-फिल्म (Thin-Film)” शामिल है।
इन दोनों प्रकार की बैटरी मैं एनर्जी स्टोरेज अलग-अलग होता है। बल्क बैटरियों मैं ज्यादा एनर्जी स्टोरेज करने की झमता है, जिसका प्रयोग इलेक्ट्रिक वाहन मैं किया जाता है। वही, थिन-फिल्म बैटरी मैं कम एनर्जी स्टोर होता है। लेकिन, ये लांग लास्टिंग होता है।
आपको क्या लगता है ये बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन मैं नया revolution ला पाएगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।