TVS Creon Electric Scooter Launch Date: यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए आज एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए है। जिसको देखने के बाद आपको उस स्कूटर को लेने का मन करने लगेगा। यह स्कूटर TVS कंपनी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम TVS Creon है। इस स्कूटर मैं आपको ना सिर्फ दमदार फीचर्स मिलेगा बल्कि लुक भी जबरजस्त मिलने वाला है।
अगर इस स्कूटर की चार्जिंग समय की बात करे तो तीन से चार घंटे मैं आप इसे चार्ज कर सकते है। वही, इस स्क्टूर की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। चलिए विस्तार से जानते है इस स्कूटर के फीचर्स के बारे मैं।
TVS Creon Electric Scooter Price in India
अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो भारतीय बाजार मैं इसकी कीमत 1.2 लाख रूपये होने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इसकी सटीक कीमत के बारे मैं कोई जानकारी नहीं दी है।
TVS Creon Electric Scooter Launch Date in India
यदि TVS Creon की लॉन्च की बात करे तो अभी इस स्कूटर की टेस्टिंग चल रही है और इसे अभी दुबई एग्जिबिशन में उतारा गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार मैं 2025 अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Honda CB350 लॉन्च होते ही Royal Enfield की बोलती बंद, मिलेगा बेहतरीन फीचर्स, इतनी है कीमत!
TVS Creon Electric Scooter Features
टीवीएस कंपनी जब भी कोई दो पहिया वाहन लॉन्च करती है तो इसे बेहतरीन फीचर्स और लुक के साथ लॉन्च करती है। इस बार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं आपको कई दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस स्कूटर मैं आपको 7-8 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाला है, जिस मैं आप सभी स्कूटर की सभी जानकारी को देख सकते है। यह स्कूटर 5.1 सेकंड मैं 0-60 km/h का त्वरण पकड़ लेती है। इसमें आपको 8kw का मोटर मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें कई फीचर्स है जैसे की Crashes अलर्टस, ओवरस्पीडिंग, थेफ़्ट अलर्ट आदि।
Features | Details |
---|---|
Battery | Lithium Ion |
Top Speed | 115 km/h |
Motor Power | 8 kW |
Acceleration (0-60 km/h) | 5.1 s |
Battery Swappable | No |
Charging Time | 3-4 hours |
Home Charger | Paid |
App Availability | Yes |
अगर TVS Creon की सीट की बात करे तो इसमें आपको 780mm की बड़ी सीट मिलती है। सीट मैं दो लोग आराम से बैठ सकते है। सीट के नीचे अच्छा-खासा स्टोरेज मिलता है, जिसमे आप कई जरुरी सामान रख सकते है।
TVS Creon Electric Powertrain
इस स्कूटर मैं आपको तीन लिथियम की बैटरी मिलती है जिसको चार्ज होने मैं 3 से 4 घंटे का समय लगता है। एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर आप 80 किलोमीटर की सवारी आराम से कर सकते है। आपको यह Electric Scooter 115 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड देती है। आपको इसके साथ 950kw का Portable Charger मिलता है। जिसको 0 से 80% तक चार्ज होने मैं 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है।
TVS Creon Electric Suspension & Brakes
टीवीएस Creon मैं आपको एल्यूमीनियम का बना ट्विन-स्पार फ्रेम पर निर्मित सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। ब्रैकिंग के लिए आपको इसमें सिंगल चैनल का ABS सिस्टम मिलता है। भारत मैं यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो की एसबीएस (First Electric Scooter in India with ABS) के साथ आएगा। इसके फ्रंट पहिए मैं डिस्क ब्रेक और रियर पहिए मैं रेयर ब्रेक मिलता है। इसके साथ आपको 12 इंच का ट्यूबलेस टायर मिलता है।
TVS Creon Electric Scooter Rivals
इस सेगमेंट मैं Ather 450X और Ola S1 Pro दो इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो TVS Creon को सीधा टक्कर दे सकता है।
आपको क्या लगता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत मैं कितनी होने चाहिए। कमेंट करके बताए। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।