Top 4 Upcoming Tata Electric Cars in 2024: अगर आप टाटा की गाड़ी चलाना पसंद करते है तो आने वाला नया साल आपके लिए बेहतरीन होने वाला है। क्योंकि नए साल मैं टाटा कंपनी एक नहीं बल्कि चार दमदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाला है जो आज हम इस खबर मैं देखने वाले है। अब लोग पेट्रोल और डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन की ओर जा रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब इलेक्ट्रिक मैं भी आपको दमदार और पावरफुल इंजन का इलेक्ट्रिक कार मिल जाता है।
टाटा कंपनी ने बहुत ही पहले यह Announced किया था की हम 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे। कंपनी ने अभी तक Tata Nexon EV, Tata Tiago EV और Tata Tigor EV cars को लॉन्च कर चूका है। अब बारी है अगले इलेक्ट्रिक कार की। चलिए फिर देखते है आने वाले साल मैं कौन-कौन सी Electric Cars लॉन्च होने वाला है।
Top 4 Upcoming Tata Electric Cars in 2024
यहाँ पर आप उन चार इलेक्ट्रिक कार के बारे मैं देख सकते है जो आने वाले नए साल 2024 मैं लॉन्च हो सकती है।
- Tata Punch EV
- Tata Curvv EV
- Tata Harrier EV
- Tata Safari EV
1. Tata Punch EV
- Expected Launch: Early 2024
- Expected Price: 10.15 Lakh
टाटा पंच का निर्माण बहुत हद तक पूरा हो चूका है और अभी वह परीक्षण चरण है। ऐसा लग रहा है की कंपनी इसको बहुत ही जल्द भारतीय बाजार मैं पेश करने वाली है। अगर इसकी तुलना Standard Punch से की जाए तो इसमें अंदर और बहार के डिज़ाइन मैं अंतर होंगे। इसमें अंदर की तरफ एक बड़ा टचस्क्रीन मिलने की संभावना है। इसके साथ इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी होगा। सुरक्षा के लिहाज से, इसमें छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और शायद 360-डिग्री कैमरा भी मिल सकता है।
इसके इंजन को पावर देने के लिए इसमें दो बैटरी पैक विकल्प दिए जाने की संभावना है। टाटा ने यह कहा है की यह इलेक्ट्रिक कार 500KM से अधिक की रेंज प्रदान कर सकती है।
2. Tata Curvv EV
- Expected Launch: Early 2024
- Expected Price: 20 Lakh
इस लिस्ट मैं टाटा की आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार मैं टाटा Curvv EV शामिल है। यह एक एसयूवी-कूप मॉडल है जो अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह इलेक्ट्रिक कार Nexon EV और Harrier EV के बीच कमी हो दूर करेगा। इसमें एक Internal Combustion Engine संस्करण भी होगा जो बाद में कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में बिक्री पर आएगा। Tata Curvv EV मैं Ziptron EV पावरट्रेन दिया गया है जो की 500KM तक की रेंज देने का दाव रखता है।
अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन, हवादार फ्रंट सीटें, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग तक और यहां तक कि सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें ADAS का सिस्टम मिलने वाला है।
3. Tata Harrier EV
- Expected Launch: Early 2024
- Expected Price: Rs 30 lakh
टाटा हैरियर ईवी का लुक और फीचर्स दमदार होने वाला है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार की पावरट्रेन की जानकारी को आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। हैरियर ईवी को ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के साथ भी पेश किया जाएगा, इस प्रकार इसमें एक डुअल-मोटर सेटअप (प्रत्येक एक्सल पर एक) होगा। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है की यह इलेक्ट्रिक कार 500 किमी तक का रेंज दे सकता है।
वही, अगर इसके अंदर डिज़ाइन की बार करे तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-ज़ोन एसी, सात एयरबैग और सेफ्टी फीचर्स के लिए आपको इसमें मैं भी ADAS सिस्टम मिलने वाला है।
4. Tata Safari EV
- Expected Launch: Early 2024
- Expected Price: Rs 35 lakh
इस लिस्ट मैं टाटा की यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इस कार की पुष्टि ऑटो एक्सपो 2023 में हैरियर ईवी के शोकेस के मौके पर की गई थी। हैरियर ईवी की तरह, सफारी ईवी मैं भी ऑल-व्हील-ड्राइव मिलने की संभावना है, जिसमे ड्यूल मोटर मिल सकती है। इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-ज़ोन एसी, सात एयरबैग और सेफ्टी फीचर्स की लिए ADAS फीचर दिया जाएगा। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
तो यह Top 4 Upcoming Tata Electric Cars in 2024 है। आपको इन चार इलेक्ट्रिक कार मैं सबसे ज्यादा इंतजार किसका है, कमेंट मैं बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।