Xiaomi Electric Car SU7: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बाजार मैं अपना पहला इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को अनवील कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार के अनवील होते है लोगो की उत्सुकता इस कार को खरीदने की होने लगी है। ऐसा, इसलिए क्योंकि यह कार देखने मैं बवाल है और सबकी छुट्टी करने वाला है। इस कार का लुक बहुत हद तक Porsche की कार जैसी लगती है। Xiaomi कंपनी ने इस कार मैं टॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं।
कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को अनवील कर दिया है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ lei Jun ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस कार की कई फोटो और फीचर्स की जानकारी दी है। चलिए विस्तार से जानते है आपको क्या कुछ इस इलेक्ट्रिक कार मैं मिलने वाला है।
Xiaomi Electric Car SU7 Design
कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील किया है, जिसमे Xiaomi SU7 और Xiaomi SU7 Max शामिल है। इस कार को तीन अलग-अलग रंग विकल्प के साथ लॉन्च करने वाली है। अगर यहाँ पर SU की बात करे तो इसका मतलब Speed Ultra है। कंपनी के अनुसार यह कार आपको अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देनी वाली है। इसकी जानकारी कंपनी के चेयरमैन और सीईओ lei Jun ने अपने X अकाउंट मैं दिया है।
Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है। इस इलेक्ट्रिक कार के व्हीलबेस 3000 एमएम है। कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है।
Xiaomi Electric Car SU7 Battery, Charging & Top Speed
कंपनी Xiaomi के इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट मैं लॉन्च करने वाली है, जिसमे पहला एंट्री लेवल वेरिएंट होने वाला है जो की Xiaomi SU7 है, जिसमे 73.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार रियर व्हील ड्राइव (Real Wheel Drive) होने वाला है। सिंगल चार्ज पर SU7 668 km का रेंज प्रदान करेगा जिसका टॉप स्पीड 210 km/h होगा। SU7 वेरिएंट वाला इलेक्ट्रिक कार 299 PS का अधिकतम पावर और 400 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करेगा।
वही, अगर Xiaomi SU7 Max वेरिएंट की बात करे तो इसमें 101 kWh का बैटरी पैक दिया है जो की ड्यूल मोटर के साथ आने वाला है और यह ऑल व्हील ड्राइव (All-Wheel Drive) होने वाला है। SU7 Max सिंगल चार्ज मैं 800 Km का रेंज और 265 km/h का टॉप स्पीड प्रदान करने वाला है। इसमें लगा ड्यूल मोटर 673 Ps का अधिकतम पावर और 838 Nm का अधिकतक टार्क जनरेट करेगा।
आपके जानकारी के लिए बता दे की कंपनी साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज का दावा करता है।
Xiaomi Electric Car SU7 Features
हालांकि कंपनी अभी इस इलेक्ट्रिक कार मैं मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे मैं आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। पर मिली जानकारी के मुताबिक इस कार मैं ऑटोनोमस ड्राइविंग यानी कि सेल्फ पार्किंग जैसा फीचर मिलेगा। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी थी। ये कार हाई रेजोल्यूशन कैमरा, लाइडर, अल्ट्रासोनिक और रडार के साथ आने वाला है।
Xiaomi Electric Car SU7 Price in India
कंपनी ने अभी SU7 EV के कीमत के बारे मैं कोई जानकारी नहीं दी है। पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 200,000 yuan से 300,000 yuan (लगभग 25 से 35 लाख) हो सकता है।
Xiaomi Electric Car SU7 Launch Date in India
कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को प्रोडक्शन लाइन मैं भेज दिया गया है। पर इसके बाजार मैं बिक्री के लिए कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। साल 2024 मैं हो सकता है इसको सेल के लिए मार्किट मैं उतारा जाए।
आपको इस इलेक्ट्रिक कार का लुक और फीचर्स कैसा लगा। क्या यह टेस्ला को टक्कर दे सकता है। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।