2023 World Cup Semi Final: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई मैं खेला गया। जहाँ पर भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल मैं प्रवेश कर गए है। भारत 12 साल के बाद वर्ल्ड कप के फाइनल मैं पहुँचा है। मैच के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान से जब इंटरव्यू मैं इंडिया के लिए पूछा गया तो उन्होंने भारतीय टीम की बहुत तारीफ की। उनका यह बयान सुनकर आप भी कहेंगे, कितना महान है यह कप्तान। चलिए विस्तार से जानते आखिर उन्होंने भारत के लिए क्या कहा।
12 साल करना पड़ा इंतजार
इंडियन क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने 12 साल के बाद वह करके दिखाया जो हमसब को इंतजार था। भारत ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मैं न्यूजीलैंड टीम को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल मैं प्रवेश कर चुकी है। इंडिया टीम को इसके लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ा। न्यूजीलैंड टीम के साल 2019 मैं भारत को सेमीफाइनल मुकाबले मैं हराया था और अब जाकर वह बदला भी पुरा हो गया।
ये भी पढ़े: IND vs NZ Semi Final: 10 साल पहले जडेजा पर लिखा गया एमएस धोनी का ट्वीट, आज हो रहा है वायरल
विलियमसन ने कही बड़ी बात
इस पुरे वर्ल्ड कप मैं टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन की है और जिसकी तारीफ कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भी की है, जिसको जानने के बाद आप इनको महान कप्तान बोलेंगे।
केन विलियमसन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए कहते है की “टीम इंडिया एक टॉप टीम है और उन्होंने उसी तरह का क्रिकेट खेला है” इसके आगे उन्होंने यह भी कहा की “सबसे पहले मैं भारत को जीत की बधाई देना चाहता हूँ। वह पुरे टूनामेंट मैं अच्छा खेले है। उन्होंने अपना बेस्ट खेल दिखाया है और इसलिए वाल टॉप टीम है। हमें खुशी है की हम अंत तक लड़ाई लड़े, मगर दुख इस बात का है की हम फिर से नॉक आउट मैच से बाहर हो गए। हमने पूरी कोशिश की लेकिन टॉप टीम के आगे पिछड़ गए।“
इसके आगे उन्होंने यह भी कहा की “टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजी का भी शानदार खेल दिखाया है। जिस कारण यह इतना विशाल स्कोर खड़ा कर पाए। ऐसे मुकाबले मैं यह बहुत ही अच्छा स्कोर होता है और उसे चेज करना आसान नहीं होता है। टीम इंडिया के गेंदबाजों को भी श्रेय जाता है की उन्होंने हमें ज्यादा मौका नहीं दिया। यहाँ के फैन्स शानदार थे, मगर थोड़े एकतरफा थे। यहाँ होना मेरे लिए स्पेशल था और मैं भारत की मेजबानी से काफी खुश हूँ।“
क्या हुआ 2023 World Cup Semi Final मुकाबले मैं?
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मैं टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर मैं 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। टीम की और से रोहित (47 रन), गिल (80 रन), विराट कोहली (117 रन), श्रेयस (105 रन), राहुल (39 रन) और सूर्यकुमार यादव (1 रन) बनाये।
जवाब मैं न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 327 रन बनाए। टीम की ओर से Conway (13 रन), रचिन रविंद्र (13 रन), विलियमसन (69 रन), डेरिल मिचेल (134 रन), लाथम (0 रन), ग्लेंन फिलिप्स (41 रन), चैपमैन (2 रन), सेंटनेर (9 रन), बोल्ट (2 रन) और फेर्गुसन (6 रन) बना पाए। इस तरह न्यूजीलैंड यह मैच 70 रन से हारकर विश्व कप 2023 से बाहर हो गई।
आपको क्या लगता है इस बार भारत वर्ल्ड कप जीत पायेगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।