पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Mohammad Amir (मोहम्मद आमिर) ने हाल मैं ही PSL 9 मैं कराची किंग्स (Karachi Kings) के खिलाफ नहीं खेलने का कारण बताया है। उन्होंने एक स्थानीय खेल चैनल से बात करते हुए बताया है की आगे की मैचों मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाए इसलिए मुख्य कोच शेन वॉटसन ने यह सुझाव दिया था की थकान से थोड़ा बचकर चलना चाहिए।
आमिर ने रिपोर्ट मैं यह भी कहा है की “मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा हूँ, जिसके वजह से कोच शेन वॉटसन ने बाद मैं ब्रेक लेने के बजाय अभी ब्रेक लेने का सुझाव दिया है।
Mohammad Amir ने PSL 9 मैं नहीं खेलने को लेकर
मोहम्मद आमिर का कहना है मैं मुख्य कोच शेन वॉटसन के कहने के वजह से मैच मैं नहीं खेल रहा हु। उन्होंने एक स्थानीय खेल चैनल से बात करते हुए यह भी कहा है की “सभी खिलाड़ियों को पेशेवर के रूप में देखा जाना चाहिए, जो खुद तय कर सके की किस मैच मैं खलेना है और किस मैच मैं नहीं खेलना है।” आमिर आगे के लीग को अच्छी तरह से खेलने और गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने एवं संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया है।
पाकिस्तान टीम ने टी20 टीम और आगामी विश्व कप को लेकर आमिर ने मौजूदा गेंदबाजों पर भरोसा जताया है। आमिर ने आगे यह भी कहा है की “पाकिस्तान टीम के अच्छे गेंदबाज है जो टी20 मैं शानदार गेंदबाजी कर सकते है। इसके साथ हम मौजूदा गेंदबाज वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”
आपको क्या लगता है, Mohammad Amir को PSL 9 मैं आगे खेलना चाहिए की नहीं, अपना जवाब नीचे कमेंट करके बताए।
ये भी पढ़े: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए Playing XI की घोषणा कर दी है, यहाँ देखे!