SL vs NED, 19th World Cup Match: वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला नीदरलैण्ड और श्रीलंका में बीच लखनऊ मैं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम के बीच खेला गया। जिसमे नीदरलैण्ड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना पाई। जवाब मैं श्रीलंका टीम ने 48.2 ओवर मैं 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। श्रीलंका का इस वर्ल्ड कप मैं पहली जीत थी।
SL vs NED, 19th World Cup Match, Battings
Netherlands Batting Innings
इस मैच मैं नीदरलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 262 रन का लक्ष्य श्रीलंका टीम सामने रखा। टीम ने महज 7 रन के स्कोर पर विक्रमजीत सिंह के रूप मैं अपना पहला विकेट खो दिया था। विक्रमजीत से 13 गेंद मैं 4 रन बनाए और वापस जाना पड़ा। टीम की ओर से Sybrand Engelbrecht ने 82 गेंद मैं चौका और एक छक्के की सहायता से सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। वही, van beek ने 75 गेंद मैं 59 रन बनाए, जिसमे उनका 1 चौका और 1 छक्का शामिल है।
इन दोनों के वजह से टीम 262 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक श्रीलंका गेंदबाजी के सामने नहीं टीक पाया।
Sri Lanka Batting Innings
श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, उन्होंने कुसल पेरेरा के रूप मैं 18 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। उन्होंने 8 गेंद मैं 5 रन बनाकर आउट हो गए। टीम की ओर से Pathum Nissanka ने 52 गेंद मैं 54 रन की पारी खेली जिसमे 9 चौका शामिल है। टीम की ओर से Sadeera Samarawickrama ने 107 गेंद मैं सबसे ज्यादा 91 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमे उनका 7 चौका शामिल है। Charith Asalanka ने 66 गेंद मैं 44 रन की शानदार पारी खेली, जिसमे उनका 2 चौका और 1 छक्का शामिल है।
इसके अलावा Dhananjaya de Silva ने 37 गेंद मैं 30 रन बनाए, जिसमे 1 चौका और 2 छक्का शामिल है। इस तरह पूरी टीम 48.2 ओवर मैं 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़े: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने फिर से पाकिस्तान को धो डाला, पॉइंट टेबल मैं बदलाव
SL vs NED, 19th World Cup Match, Bowling’s
Sri Lanka Bowling Innings
श्रीलंका टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उनके टीम की ओर से Dilshan Madushanka ने 9.4 ओवर मैं 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। वही, Rajitha ने 9 ओवर मैं 50 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा M Theekshana ने 10 ओवर मैं 44 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। C Karunaratne सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर मैं सबसे ज्यादा 58 रन दिए।
Netherlands Bowling Innings
नीदरलैण्ड टीम की ओर से Aryan Dutt ने 10 ओवर मैं 44 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वही, Paul van Meekeren ने 8 ओवर मैं 39 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया, और Colin Ackermann ने 8.2 ओवर मैं 39 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने मैं सफल नहीं रहा।
Latest World Cup 2023 Point Table
श्रीलंका टीम का इस वर्ल्ड कप मैं पहली जीत थी। इस जीत के साथ वह 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल मैं अभी भी 9वें नंबर पर बनी है। वही नीदरलैण्ड का इस वर्ल्ड मैं यह तीसरी हार थी। वह 2 अंक के साथ 8वें स्थान पर बनी हुई है।
आपको क्या लगता है इस बार वर्ल्ड कप मैं कौन-कौन सी टीम सेमिफाइनल मुकाबले तक पहुंच पाएगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट बॉक्स मैं बताए। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।