Post Office Scheme 2023: यदि आप भी पैसा Saving करने के प्लान कर रहे है और समझ नहीं आ रहा है की कहाँ पर पैसा save करे ताकि आपको अच्छा इंटरेस्ट मिले, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस का एक ऐसा स्कीम लेकर आए है। जिसे स्कीम के तहत आपको हर महीने 9000 रूपये मिल सकता है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। ताकि आपको इस प्लान व स्कीम के बारे मैं अच्छी तरह से पता चल सके। चलिए फिर जानते है उस Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) के बारे मैं।
Post Office Scheme 2023
पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए स्कीम लाते रहता है ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। आज के समय बहुत सारे लोग बैंक से ज्यादा Post Office Scheme मैं निवेश करना जरुरी समझते है क्योंकि उनका यहाँ पर सही और ज्यादा Interest मिल जाता है।
चाहे बच्चे हो यह बुजुर्ग, पोस्ट ऑफिस हर लोगो के लिए अपना खास स्कीम निकालता रहता है। यदि बात करे पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post office monthly scheme) के बारे मैं तो ये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जहाँ आप अपना पैसा Fixed Deposit कर सकते है, जहाँ आपका पैसा सुरक्षित तो रहेगा ही साथ ही आपको Monthly Interest भी मिलता रहेगा।
क्या है वह मंथली स्कीम?
हम जिस पोस्ट ऑफिस स्कीम की बात कर रहे है वह Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) है। इस स्कीम के जरिए आपको हर महीने 9000 रूपये ब्याज के तौर पर मिलता है। इस स्कीम मैं आपको 5 साल तक सिंगल या जॉइंट अकाउंट मैं पैसा निवेश करना होता है। इसमें आपको 7.4% का सालाना ब्याज मिलता है। इसी ब्याज को महीने मैं कन्वर्ट करके आपको महीने मैं पैसा मिलता है। यदि आप इसे महीने मैं नहीं निकलते है तो आपका यह पैसा post office saving account मैं सेव रहेगा।
Invest 5 Years in This Post Office Scheme 2023
पोस्ट ऑफिस (Post Office) के इस स्कीम मैं आपको 5 साल तक पैसा निवेश करना होगा, तभी आपको इस स्कीम का फायदा मिल पायेगा। पोस्ट ऑफिस के इस मंथली सेविंग स्कीम (Post Office Monthly Saving Scheme) मैं आप सिंगल अकाउंट खुलवा सकते है और उसमे कम से कम 1000 रूपये और अधिकतम 9 लाख रूपये तक निवेश कर सकते है। वही, अगर आप Joint account ओपन कराते है तो उसमे आप अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है। जॉइंट अकाउंट मैं आप पति-पत्नी का अकाउंट आपने करा सकते है। जॉइंट खाते मैं अधिकतम 3 लोग निवेश कर सकते है।
Post Office Scheme 2023 Interest Rate
यदि आप रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने इनकम पाना चाहते है तो आपको पोस्ट ऑफिस के मंथली स्कीम मैं पैसा निवेश करना चाहिए। यदि आप POMIS मैं पैसा निवेश करते है तो आपको 7.4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा। स्कीम के तहत इस सालाना इंटरेस्ट को 12 महीने मैं बांट दिया जाता है और इसके बाद आपको हर महीने उस ब्याज पर पैसा मिलता है।
वही, अगर आप हर महीने पैसा नहीं निकालते है तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट मैं सेव रहेगा और मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा। तो है न ये कमाल का स्कीम।
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम मैं कैसे मिलेगा हर महीने 9000 रूपये
अगर आपको हर महीने 9000 रूपये चाहिए तो इसके लिए आपको POMIS Scheme मैं जॉइंट अकाउंट ओपन कराना होगा। जॉइंट अकाउंट मैं अधिकतम 15 लाख रूपये निवेश कर सकते है। इस पर आपको 7.4 फीसदी की दर से मिलने वाले सालाना ब्याज की रकम 1.11 लाख रुपये होगी।
अब इस राशि को 12 महीने बराबर राशि मैं बांट ले जो की 9250 रूपये होता है और यही पैसा आपको हर महीने मिलेगा। इस राशि को आप हर महीने निकाल सकते है या वैसे ही छोड़ सकते है जो आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट मैं जमा होता रहेगा।
वही, अगर आप सिंगल अकाउंट मैं पैसा निवेश करते है तो आप अधिकतम 9 लाख रूपये निवेश कर सकते है जिसका सालाना ब्याज 66600 रूपये होगा। यानि हर महीने आपको 5550 रूपये मिलेगा।
कैसे ओपन कराए POMIS मैं अकाउंट ?
इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस मैं चले जाना है और वहाँ पर जाकर आपको Post office monthly income scheme का फॉर्म भर कर जमा कर देना है। आप जिस राशि के लिए अकाउंट खुलवाते है, वह पैसा आपको cash या check के जरिए जमा कर देना है और बस हो गया आपका अकाउंट ओपन। अकाउंट ओपन के समय आपको Pan Card और Aadhar Card लेकर जाना है।
POMIS के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक को भारत में रहना चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
POMIS के जरुरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र: सरकार द्वारा जारी आईडी जैसे पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड, आदि।
- पते का प्रमाण: सरकार द्वारा जारी आईडी या हाल ही में उपयोगिता बिल।
- फोटो: पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
आपको Post Office Scheme 2023 कैसा लगा। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। ऐसी ही ताजा खबर के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।