SIM Swap Scam: आजकल पुरे देश मैं स्कैंमिंग तेजी से फ़ैल रहा है। कई ऐसे तरीके आ गए है जिससे लोगो का पैसा चुरा लिया जाता है। इसी बीच एक स्कैमिंग का नया तरीका सामने आया है, जिसे SIM swap scam या SIM swap fraud या फिर SIM swapping के नाम से जाना जा रहा है। इसमें लोगो को किसी अज्ञात नंबर से कॉल आता है और जैसे ही कॉल को व्यक्ति उठाते है वैसे ही खाता सा सभी पैसा गायब हो जाता है यानि बैंक अकाउंट का सारा पैसा चुरा लिया जाता है।
इसलिए अगर आप चाहते ही आपके साथ ऐसा न हो तो इस खबर को पूरा पढ़े तभी आपको समझ मैं आएगा की इससे कैसे बचा जा सकता है।
Sim Swap Scam द्वारा एक वकील के खाते से 50 लाख रूपये गायब हो गए
हाल मैं ही एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की दिल्ली के एक वकील ने 50 लाख रूपये चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक 35 साल वकील को तीन मिस्ड कॉल्स अलग-अलग नंबर से प्राप्त हुआ। उसके बाद उस वकील ने दूसरे नंबर से उस नंबर पर कॉल किया। कॉल डायल करते है पता चलता है की यह कूरियर का नंबर है।
उसके बाद उस कॉल पर कुछ बताया जाता है। उस वकील ने वही किया जो उससे उस कॉल पर बताया गया और इसके कुछ समय बाद उनके अकाउंट से 50 लाख रूपये चोरी हो गए। पुलिस इसकी जानकारी साइबर सेल पर दर्ज कराए है और उस पर छान बिन चल रहा है।
ये भी पढ़े: Honor Watch 4 Pro लॉन्च हुआ प्रीमियम फीचर्स और लुक के साथ, बस इतना कीमत है
Sim Swap Scam क्या होता है?
इस स्कैम से बचने के लिए सबसे पहले यह जानना जरुरी है की यह सिम स्वैप स्कैम क्या होता है। यह एक ऐसा स्कैम है जिसमे fraudsters आपके मोबाइल नंबर का नियंत्रण खुद ले लेता है। चलिए जानते है ये काम कैसा करता है।
- सबसे पहले fraudsters आपको किसी unknown नंबर से कॉल करेगा।
- कॉल उठाते ही वह आपको बोलेगा अगर यह सर्विस चाहिए या यह प्रोडक्ट चाहिए या कुछ भी तो कोड को डायल करे।
- जब आप उस बताए गए कोड को अपने मोबाइल से डायल करते है।
- डायल करते है आपके मोबाइल नंबर का नियंत्रण उस fraudsters के पास चला जाता है।
- अब कोई भी कॉल या मैसेज आपके नंबर पर नहीं आएगा वह अब उस fraudsters के नंबर पर चला जाएगा।
- इस प्रोसेस को ही सिम स्वैप (SIM Swap) कहते है।
- अब वह fraudsters आपका बैंक लॉगिन कर सकता है। लॉगिन करने के लिए बैंक two factor authentication कोड भेजता है जो की अब उसे प्राप्त होगा और इस तरह वह आपके अकाउंट से सारा पैसा निकाल सकता है।
Sim Swap Scam से कैसा बचा जा सकता है?
यदि आप चाहते है की आपको ऐसे समस्या का सामना न करना पड़े, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करे।
- जब कभी आपके मोबाइल नंबर काम नहीं करे या आउट ऑफ़ सर्विस दिखाए तो अपने सिम ऑपरेटर से संपर्क करे।
- सुरक्षा के लिए अपने बैंक का पासवर्ड बदल ले।
- कोशिश करे की अपना बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर किसी को न दे।
- कोई भी अज्ञात कॉल या मैसेज का उतर न दे।
- यदि कोई कॉल करता है और कुछ डाउनलोड या डायल करने को कहता है तो आपको यह नहीं करना है।
इस तरह आप Sim Swap Scam से बच सकते है।
यदि आप फ्रॉड के बारे मैं पहली बार जान रहे है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को इसके बारे मैं पता चल सके और वह safe रख सके। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।