NZ vs PAK Highlights World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। जहाँ न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का टारगेट पाकिस्तान के सामने रखा। पाकिस्तान ने 25.3 ओवर मैं 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे। तभी मैच के दौरान बारिश शुरू हो गया। जिस वजह से DLS method से पाकिस्तान 21 रन से इस मैच को जीत लिया।
पाकिस्तान इस जीत के बाद 8 अंको के साथ अंक तालिका के साथ 5 नंबर पर पहुँच गई है। इस मैच से पाकिस्तान को फायदा पर न्यूजीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के लिए समस्या बढ़ गई है।
NZ vs PAK Batting Highlights World Cup 2023
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी
इस मच मैं न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मैं 6 विकेट की नुकसान पर 401 रन बनाए। टीम की ओर से Conway ने 39 गेंद मैं 6 चौके की मदद से 35 रन बनाए। वही, रचिन रविंद्र ने 94 गेंद मैं 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए। Rachin Ravindra का इस विश्व कप मैं तीसरा शतक था।
इसके अलावा केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 79 गेंद मैं 10 चौके और 2 छक्के की सहायता से शानदार 95 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 18 गेंद मैं 29 रन, Chapman ने 27 गेंद मैं 39 रन, ग्लेंन फिलिप्स ने 25 गेंद मैं 41 रन और सेंटनेर ने 17 गेंद मैं 26 रन बनाए। इस तरह टीम 401 रन तक पहुँच पाई।
पाकिस्तान बल्लेबाजी
विश्व कप के इस मैच मैं पाकिस्तान टीम ने अपना पहला विकेट महज 6 रन के स्कोर मैं Abdullah Shafique के रूप मैं खो दिया था। लेकिन उसके बाद फखर जमान और बाबर ने इस पारी को संभाला। Fakhar Zaman ने 81 गेंद मैं नाबाद 126 रन बनाए, जिसमे 8 चौके और 11 छक्के शामिल है। वही, बाबर आजम ने 63 गेंद मैं 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। टीम मैच खेल ही रही थी उसी बीच बारिश शुरू हो गया।
बारिश शुरू ना रुकने के कारण पाकिस्तान को DLS Method से 21 रन से जीत दे दिया गया।
NZ vs PAK Bowling Highlights World Cup 2023
पाकिस्तान गेंदबाजी
इस मैच मैं ही पाकिस्तान की गेंदबाजी कुछ खास नहीं दिखी। टीम के ओर से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर मैं सबसे ज्यादा 90 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर मैं 60 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद, और हरिस रउफ को एक-एक विकेट मिले।
न्यूजीलैंड गेंदबाजी
NZ टीम की भी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं हुई क्योकि वह 25 ओवर मैं 200 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले पायी। टीम साउथी ऐसे गेंदबाज हुए जिन्होंने 5 ओवर मैं 27 रन देकर एक विकेट लिए। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला। हालांकि गेदबाजो को अगर आगे मौका मिलता तो शायद वह विकेट लेने मैं सफल होते लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और DLS नियम के अनुसार पाकिस्तान को जीत दे दी गई।
World Cup 2023 Point Table
पाकिस्तान इस जीत के बाद 8 अंको की मदद से पॉइंट टेबल मैं 5 नंबर पर पहुँच गई है। वही, न्यूजीलैंड टीम इस हार के बाद 8 अंक के साथ अभी पॉइंट टेबल मैं 4 नंबर पर बने हुए है।
आपको क्या लगता है। पाकिस्तान सेमिफाइनल तक पहुँच पाएगी। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी फॉलो कर सकते है।