IPO Buying Tips in Hindi: आज के समय लोग बैंक मैं पैसा रखने अच्छा कही इन्वेस्ट करना सही समझते है, क्योकि उनको वहाँ से बैंक से ज्यादा रिटर्न मिलता है। अगर आप भी अपना पैसा कही इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो इसके लिए कई तरीके है जैसे की शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड, IPO, इंश्योरेंस आदि। Share Market मैं हर साल ना जाने कितने कंपनियों के IPOs आते हैं। जैसा अपनों पता होगा कि इनमें निश्चित अमाउंट के शेयर के लिए बोली लगायी जाती है, यदि ये शेयर हमें अलॉट हो जाते हैं, तो उसके आधार पर हमें Profit या हानि देखने को मिलता है।
अगर आप भी अपने इनकम का कुछ हिस्सा आईपीओ मैं इन्वेस्ट करना चाहते है, तो आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना पड़ता है जो की आपको आज इस आर्टिकल मैं बताने वाले है। आज आपको यहाँ यह जानने को मिलेगा की IPO क्या होता है? तथा एक Profitable IPO को कैसे चुने ताकि आपको लाभ प्राप्त हो सके।
IPO क्या होता है?
आईपीओ (IPO) का फुल फॉर्म Initial Public Offering होता है। प्राइवेट कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम करती हैं और उस कंडीशन मैं जब कंपनी को अधिक फंड की जरूरत होती है तब वे सभी कंपनियां खुद को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करवाती हैं और पब्लिक से पैसा लेती है। इसके बाद जो भी लोग इसमें इन्वेस्ट करते हैं, उनकी भी कंपनी में हिस्सेदारी हो जाती है।
IPO Buying Tips – आईपीओ खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान
आईपीओ मैं पैसा इन्वेस्ट करके कौन पैसा नहीं कमाना चाहता है। लेकिन कई लोग डरते भी है कि कहीं पैसा डूब ना जाए। वही, कुछ लोग टिप्स ढूँढते है IPO मैं कैसे इन्वेस्ट करे ताकि IPO से पैसा कमा सके। यदि आप भी IPO में सफल होना चाहते हैं और उसमे पैसा लगाना चाहते है, तो इन बातों का ध्यान रखकर कीजिये IPO को खरीदे।
कंपनी और उसके बिजनेस के बारे मैं जाँच कर ले
आप जिस भी कंपनी का IPO खरीदना चाहते है या इन्वेस्ट करना चाहते है तो पहले कंपनी के बारे मैं थोड़ा रिसर्च करे। आपको उसके बैकग्राउड के बारे मैं पता लगाना है कि कंपनी कब से मार्केट मैं है। कौन-कौन से कंपनी इसमें इन्वेस्ट कर चुकी है। उसमें टॉप मैनेजमेंट में कौन कौन हैं। कंपनी का मार्केट मैं performance कैसा रहा है। सब कुछ पता करने के बाद ही वैसे ही IPO मैं इन्वेस्ट करना चाहिए। IPO Buying Tips मैं यह एक महत्वपूर्ण चरण है।
कंपनी का अकाउंट जाँच कर ले
कंपनी और उसके बिजनेस के बारे मैं जानने के बाद आपको उसके अकाउंट के बारे मैं भी पता करना होगा। जब भी कोई कंपनी अपना IPO लॉन्च करती है, तो वह पिछले कुछ सालों के एकाउंट्स भी डिस्प्ले करते हैं ताकि लोगों को उसके कंपनी के बारे मैं पता चल सके। आपको यह पता करना है कि कंपनी का पिछले 2-3 सालों रेवेन्यू कितना रहा, कंपनी को कितना लाभ और हानि हुआ आदि आंकड़ों से कंपनी की वित्तीय स्थिति को समझ पाएंगे। उसके बाद ही IPO मैं इन्वेस्ट करे।
इंडस्ट्री एनालिसिस करना ना भूलें
कंपनी, उसके बिजनेस और अकाउंट के बारे मैं जानने के बाद आपको इंडस्ट्री का एनालिसिस करना है। आपको यह पता करना है कि वह कंपनी किस इंडस्ट्री या सेक्टर में काम करती है, हमें वह भी समझना होगा। मान लीजिये हम किसी इंश्योरेंस कंपनी के IPO में इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो उस कंपनी के बारे में जानकर फिर हमें उस इंडस्ट्री (इस उदहारण में इंश्योरेंस इंडस्ट्री) के बारे में कुछ आंकड़े देख लेने चाहिए कि क्या वह इंडस्ट्री आगे भी ग्रोथ करेगी या नहीं।
SWOT एनालिसिस करना ना भूले
इसके अलावा आपको कंपनी का SWOT भी चेक करना होगा जिसका मतलब Strength, Weakness, Opportunities and Threat होता है। आपको यह देखना होगा की कंपनी का स्ट्रेंथ क्या है, जो इसको दूसरी कंपनी से अलग और बेहतर बनाती है। इसके साथ आपको कंपनी का वीकनेस, ओपोर्चुनिटी और थ्रेट क्या है। यह सब कुछ समझने के बाद ही आपको उस कंपनी के IPO पर इन्वेस्ट करना होगा। How to buy IPO या IPO Buying Tips मैं यह सबसे जरुरी चीज है जो आपको करना होगा।
तो यह कुछ IPO Buying Tips है जो आपको किसी कंपनी के आईपीओ मैं इन्वेस्ट करने से पहले ध्यान मैं रखना है। ताजा खबर 247 का मकसद आपको सिर्फ़ जानकारी देना है। हम आपको किसी भी IPO मैं इन्वेस्ट करने के बारे मैं नहीं बता रहे है। आप अपने इक्षा अनुसार ही इन्वेस्ट करे। अगर कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साईट के साथ जुड़े रहे।