Handled the Ball Out in Cricket: क्रिकेट मैच मैं ऐसे कई नियम होते है जिसके बारे मैं सभी को पता नहीं होता है। क्रिकेट मैच मैं एक नियम ‘Handled the Ball’ है जिसमे खिलाड़ी को आउट दिया जा सकता है। ऐसा बहुत कम देखा गया है जब खिलाड़ी को इस नियम के अनुसार आउट दिया गया हो। आखिर मैं यह नियम क्या है और कैसे खिलाड़ी को आउट दिया जाता है वह सब कुछ इस ताजा खबर मैं जानने वाले है।
Handled the Ball Out नियम क्या है?
हैंडल्ड द बॉल (Handled the Ball) एक क्रिकेट नियम है जिसमे खिलाड़ी बॉल को हाथ छेड़ता है। जब गेंदबाज बॉल को बल्लेबाज की ओर फेकता है और बल्लेबाज उस बॉल को अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए बॉल को किसी भी तरीके से रोकता है या उसे धक्का देता है, तो वह “हैंडल्ड द बॉल” माना जाता है।
इस तरह से क्रिकेट मैच में की गई गलती कप गलत माना जाता है जो की नियम के विरुद्ध है और Handled the Ball Out Rule के अनुसार बल्लेबाज़ आउट हो जाता है।
यह नियम बल्लेबाज़ को बॉल को अपने हाथों से स्पष्ट रूप से रोकने से रोकता है ताकि वह इसका दुरुपयोग न करें और बॉल को सिर्फ बैट से ही खेलें।
Mushfiqur Rahim Handled the Ball OUT
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ऐसे पहले बल्लेबाज है जो टेस्ट क्रिकेट मैं ‘Handling the ball‘ क्रिकेट नियम के अनुसार आउट हुए है। दरअसल, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच मैं कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं हुआ था। बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी काइल जैमीसन कर रहे थे।
गेंदबाज ने जब गेंद फेका तब गेंद विकेट से काफी दूर जा रही थी तभी मुशफिकुर रहीम उस गेंद को अपने दाहिने हाथ से उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर मुशफिकुर रहीम को आउट दे दिया गया। इस तरह वह बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैं ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
आप इस वीडियो मैं देख सकते है की कैसे मुशफिकुर रहीम गेंद जो अपने हाथ से रोखने को प्रयास कर रहे है और उनको Handling the ball के अनुसार आउट करार दिया गया।
Steve Waugh handled the ball out
क्रिकेट मैं ऐसा पहली बार नहीं हुआ की बल्लेबाज handled the ball out हुआ हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो गया है जिसमे बल्लेबाज को इस नियम के अनुसार आउट दिया गया है। साल 2001 मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट मैं स्टीव वॉघ के ऐसा हुआ था। Steve Waugh ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उस समय गेंदबाजी भारतीय टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह कर रहे थे।
हरभजन सिंह से जब गेंद स्टीव को फेका तब बॉल विकेट की तरफ आ रहा था और स्टीव ने उसे हाथ से धक्का दिया। उसके बाद Steve Waugh को handled the ball Rule के अनुसार आउट दे दिया गया। ऐसा करने वाले वह छठे बल्लेबाज बन गए थे।
आशा करता हूँ की आपको Handled the Ball Out Rule के बारे मैं सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही खेल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।