Small Business in Hindi: यदि आप मिडल परिवार से आते है और घर मैं पैसे की कमी है फिर भी आप घर मैं खाली बैठे रहते है तो आप अपना खुद का स्मॉल बिजनेस शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। ऐसे मैं आप सोच रहे होंगे कि बिजनेस के लिए पैसा कहाँ से आएगा। आज आपको जो बिजनेस आईडिया बताने वाला हूँ उसके लिए आपको सिर्फ़ 5000 निवेश करना होगा और बिजनेस शुरू हो जाएगा। चलिए फिर जानते है क्या है आज का Small Business Ideas.
क्या है Small Business आईडिया?
आज का स्मॉल बिजनेस आईडिया “अंडे का बिजनेस” है। आपको अंडा थोक मैं नहीं बेचना है बल्कि आपको अंडे का स्टाल खोलना है। अभी ठंड का मौसम है और ऐसे मैं लोग अंडा खाना बहुत पसंद करते है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड पूरे साल भर रहती है। ऐसे मैं आप इसका बिजनेस शुरू करके अच्छा कमाई कर सकते है।
कैसे शुरू करे ये स्मॉल बिजनेस?
इस Small Business को शुरू करने के लिए आपको एक जगह का चुनाव करना होगा। आप अंडे का स्टाल बिजनेस किसी रोड के किनारे शुरू कर सकते है। आपको एक ठेला की जरूरत पड़ेगी या फिर आप एक प्लास्टिक का टेबल ले सकते है और इस काम को शुरू कर सकते है।
आपको बॉईल अंडा, अंडे का ऑमलेट, ब्रेड ऑमलेट बनाकर बेचना है। आपको इस बिजनेस के लिए अंडा, मसाला, प्लेट, गैस चूल्हा आदि की जरूरत होगी। अंडे स्टाल का बिजनेसर शुरू करना बहुत ही आसान है और इसे कोई भी शुरू कर सकता है।
इस बिजनेस मैं लागत
यह एक Small Business है और इसको शुरू करने के लिए आपको 5000 रुपये की जरूरत होगी। आप शुरुवात छोटे बिजनेस से करे और धीरे-धीरे आप इस बिजनेस को बड़ा बना सकते है। यह एक street fast food बिजनेस के साथ low investment business है।
ये भी पढ़े: Amul Franchise: अमूल दे रहा है मौका महीने का 5 लाख कमाने का, ऐसे करे अमूल फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन
इस Small Business मैं मुनाफा
आप इस बिजनेस को शुरू करके डेली का 2000 रुपये का आराम से कमाई कर सकते है। उसमे से अगर एक दिन का खर्चा निकाल दिया जाए तो भी आप 1,500 रुपये आराम से बचा सकते है। इस तरह आप महीने का इस बिज़नेस 40 से 50 रुपए का बिजनेस कर सकते है।
आपको यह Small Business Idea कैसा लगा। अगर कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साईट के साथ जुड़े रहे।