World Most Expensive Earphones: अगर आप इयरफ़ोन का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको लगता होगा की एप्पल कंपनी का इयरफ़ोन सबसे महंगा आता होगा। पर सच्चाई यह नहीं है। आज आपको दुनिया का सबसे महंगा Earphones के बारे मैं बताने वाले है, जिसका कीमत जानकर आपका दिमाग जरूर घूम जाएगा। चलिए फिर जानते है दुनिया का सबसे Expensive Earphones के बारे मैं।
World Most Expensive Earphones
जब बात आती है सबसे महंगे इयरफोन की तब एप्पल कंपनी नहीं बल्कि ‘Louis Vuitton‘ कंपनी का नाम आता है। यह एक ऐसे कंपनी है जो दुनिया का सबसे महंगा इयरफोन बनाती है। यह इयरफोन के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाती है जो सबसे महंगी होती है। एक आम इंसान इस इयरफोन को नहीं खरीद सकता है। यह एक Luxury Brand है जो Expensive Earphones बनाने के मामले मैं टॉप पर आती है।
हम जिस इयरफोन की बात कर रहे है वह ‘Louis Vuitton Horizon Light Up Earphones‘ है। यह देखने मैं बिल्कुल साधारण इयरफोन की तरह लगता है, पर कीमत पर नंबर 1 है। इस ब्रांड का इयरफोन बहुत ही कम देशो मैं मिलता है।
आपको जानकर हैरानी होगी की आप इस एक इयरफोन की कीमत पर iPhone 15 Pro Max खरीद सकते है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह इयरफोन कितना महंगा होगा।
Louis Vuitton Horizon Light Up Earphones
World Most Expensive Earphones के मामले मैं ‘Louis Vuitton’ कंपनी का नाम टॉप पर आता है। यह एक लक्ज़री ब्रांड है जो महंगे इयरफोन बनाती है। यह इयरफोन देखने मैं बिल्कुल सिंपल है। इस पर आपको कंपनी का Logo देखने को मिलेगा। इस इयरफोन की कीमत 1.50 लाख रूपये है।
यह इयरफोन इतना महंगा इसलिए है क्योंकि इसका Build Quality काफी अलग है। आपको इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते है जो बाकि के इयरफोन मैं नहीं मिलता है। यह आपको 6 रंग विकल्प के साथ मिलता है। इसका गोल्ड रंग वाला इयरफोन देखने मैं काफी ज्यादा अच्छा लगता है।
ये भी पढ़े: Louis Vuitton Airplane Bag की कीमत मैं एक Fortuner खरीद सकते है
Louis Vuitton कंपनी के बारे
लूई वीटॉन मालटियर जिसे लूई वीटॉन या एलवी (LV) के नाम से जाना जाता है। यह एक लक्ज़री ब्रांड कंपनी है जिसकी स्थापना 1854 मैं हुई थी। यह कंपनी लक्ज़री संदूकों और चमड़े के उत्पादों से लेकर तैयार कपड़े, जूते, घड़ियां, गहने, सहायक सामग्रियां, धूप के चश्मे और किताबें बनाती है। लूई वीटॉन दुनिया के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय फैशन हाउसों में से एक है। इसकी सभी प्रोडक्ट अन्य कंपनी से काफी ज्यादा महंगा होता है। इसके प्रोडक्ट को आम इंसान नहीं खरीद सकता है। इसके बारे मैं ओर जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
आपका इस कंपनी और World Most Expensive Earphones के बारे मैं क्या कहना है, कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे।