Paper Plate Making Business Idea: आज के समय हर कोई अपना ख़ुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है चाहे वन बड़ा बिजनेस हो या छोटा। जिससे हर क्षेत्र मैं काफी ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया है। लेकिन अगर आप अपने बिजनेस को मन लगाकर करते है और कुछ अलग करते है तो बिजनेस कैसा भी हो आप अच्छा खासा कमाई कर सकते है। ऐसे मैं आज आपके लिए एक ख़ास बिजनेस लेकर आया हूँ जिसे आप किसी भी कोने से घर बैठे शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिजनेस के बारे मैं जानना चाहते है तो इस खबर को पूरा पढ़े।
Paper Plate Making Business Idea
आज के समय शादी हो या किसी भी प्रकार का फंक्शन जहां पर भोज होता है यानी लोगो को खाना खिलाया जाता है तो खाने के लिए पेपर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। ऐसे मैं आप भी घर से पेपर प्लेट बनाने या दोना पत्तल बनाने का बिजनेस का शुरू कर सकते है। इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी डिग्री या उच्च कुशलता की जरूरत नहीं है। अगर आपके घर मैं 18 साल का कोई भी लड़का है तो वह भी इस बिजनेस को कर सकता है।
ये भी पढ़े: Unique Manufacturing Business Ideas: कम लागत में अधिक लाभ कमाएं
वीडियो के माध्यम से समझे, कैसे इस बिजनेस को शुरू करे
Paper Plate Business के लिए जरूरी सामग्री
अगर आप पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। एक बात का ध्यान रखें, कम पैसे मैं अधिक लाभ कमाने का मतलब यह नहीं होता है कि आप निम्न क्वालिटी का सामना का उपयोग करे। आज के समय लोग पैसे देकर अच्छा सामना खरीदना चाहते है। इसलिए क्वालिटी अच्छा होगा तो बिक्री भी ज्यादा से ज्यादा से होगी।
- उत्कृष्ट क्वालिटी का प्रिंटेड PE पेपर : (क़ीमत : रू 30-40 प्रति किलोग्राम)
- बॉटम रील : (क़ीमत : रू 40 प्रति किलोग्राम)
- पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीन
Paper Plate Business शुरू करने मैं कितना निवेश करना होगा
कोई भी बिजनेस शुरू करने मैं यह सवाल जरुर आता है कि पैसा कितना लगेगा। अगर पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस की बात करे तो आप इस बिजनेस की शुरुवात 50 हजार रुपये से शुरू कर सकते है। आपको पेपर बनाने वाला मशीन 30 से 40 हजार रूपये मैं आ जाएगा। आपको शुरू मैं ज्यादा बड़ा मशीन नहीं लेना है। इतना बड़ा मशीन ले जिससे आप रोजाना 10000 हजार प्लेट बना सके।
ये भी पढ़े: Amul Franchise: अमूल दे रहा है मौका महीने का 5 लाख कमाने का, ऐसे करे अमूल फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन
Paper Plate Business मैं मुनाफा कितना आएगा
इस बिजनेस मैं प्रोफ्ट की बात करे तो यह निर्भर करता है आप प्रोडक्शन और सप्लाई कितना कर रहे है। जितना ज्यादा प्रोडक्शन और सप्लाई होगा, कमाई उतनी ज्यादा और प्रॉफिट भी उतना भी ज्यादा। अगर आप कुछ लोकल मार्किट मैं अपना प्रोडक्ट बेच रहे है तो आप इस बिजनेस महीने का 40 से 50 हजार आराम से कमा सकते। है अगर आपका मार्किट थोड़ा बड़ा होगा तो आप 70 हजार से ज्यादा भी कमाई कर सकते है।
आपको यह यह बिजनेस आईडिया कैसा लगा, कमेंट करके बताए। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे साइट के साथ जुड़े रहे। आप हमारे WhatsApp channel और Telegram Channel को ज्वाइन कर सकते है।