Business Idea: आजकल जिसे देखो बिजनेस की तरफ भाग रहा है। इसका मुख्य कारण है महंगाई और बेरोजगारी। 10 से 15 हजार के प्राइवेट जॉब मैं आजकल कुछ नहीं होने वाला है। अगर आपको पैसा कमाना है और अपने गरीबी को दूर करना है तो आपको ही खुद से ठोस कदम उठाना होगा। ऐसे तो मार्किट मैं कई बिजनेस आईडिया है जिसको शुरू करके आप प्राइवेट जॉब से ज्यादा कमाई कर सकते है। यदि आप हर महीने लाखो रूपये कमाना चाहते है तो आज Business Idea पूरा पढ़े।
आज आपके लिए मैं भी एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आया हूँ जिसका मार्केट मैं डिमांड बहुत ज्यादा है और इस बिजनेस को शुरू करने मैं आपको एक बार इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। अगर पैसा नहीं है और बिना पैसा का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप किसी दूसरे बिजनेस को शुरू करने का सोचे। चलिए फिर आज का बिजेनस आईडिया के बारे मैं जानते है।
Business Idea
आजकल अगर लोगो को बर्थडे पार्टी मनाना हो या एनीवर्सरी पार्टी मनाना हो या फिर एंजेंजमेंट करना हो या या शादी करना होना तो ऐसे मैं वह पार्टी हॉल बुक करते है। क्योकि घरों मैं उतना जगह नहीं होता है की पार्टी किया जाए और सारे लोगो का ख़ाना बनाया जाए। वही इन सब चीजो का अरेंजमेंट मैं परेशानी भी होती है। इन सभी मुश्किलों का पीछा छुड़ाने के लिए वह एक दिन के लिए या फिर कुछ घंटों के लिये Party Hall बुक कर लेते है।
ऐसे मैं अगर आपके पास कोई खाली जमीन हो तो आप वहां पर अपने खुद का Party Hall Booking Business Idea शुरू कर सकते है। आपको उस जगह पर बाद तीन से चार कमरा बनवाना है और जब बुकिंग आती है तो वह पर सजावट का काम और खाना बनवाने के लिए हलवाई सब का अरेंजमेंट कर सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने मैं कोई परेशानी नहीं है बस आपके पास रोड किनारे या किसी मार्किट के अंदर जमीन होना चाहिए। अगर खाली जमीन नहीं है तो भी आप किसी से जमीन रेंट पर ले सकते है और हर महीना उसको पैसा दे सकते है।
Business Idea | Party Hall Business |
Investment (Approx.) | 3 to 4 Lakh |
Profit (Estimate) | More than 6 Lakh |
Category | Business |
बिजनेस शुरू करने के लिए जरुरी सामग्री
इस बिजनेस को शुरू करने मैं लगने वाली कुछ ज़रूरी सामग्री:
- टेबल और कुर्सियां: पार्टी मैं शामिल लोगों के लिए बैठने और खाने के लिए टेबल और कुर्सियां का प्रबंध होना चाहिए।
- पावर बैकअप: जब कभी बिजली चली जाए तो पावर बैकअप के लिए आपके पास जरुरी सामग्री होनी चाहिए।
- किचन रूम: पार्टी मैं लोग खाना भी बुकिंग करते है तो आपके पास इतना बड़ा किचन होना चाहिए कि 100 से ज्यादा लोगों का खाना बना सके।
- वाशरूम की सुविधा: आपके पार्टी हॉल मैं वाशरूम की सुविधा होनी चाहिए ताकि लोगों को कही बाहर जाने की जरूरत ना पड़े।
- स्टाफ़: वहाँ पर लोगों की मदत के लिए स्टाफ़ हमेशा होना चाहिए ताकि कुछ जरूरत पड़ने पर वो उनकी मदत कर सके।
यह कुछ जरूरी सामान है जिसको आपको इस बिजनेस को शुरू करने मैं जरूरत पड़ेगी।
इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट
अगर इस बिजनेस मैं इन्वेस्टमेंट की बात करे तो अगर आपके पास खुद का जमीन है तो वहाँ पर रूम बनवाने का खर्चा 3 से 4 लाख तक आ जाएगा। उसके बाद सब पार्टी मैं लगने वाले सामान, स्टाफ सब कुछ मिलकर आपको 6 लाख तक का खर्चा आ जाएगा। महीने मैं अगर आपको 5 बुकिंग भी मिल जाती है तो आपका इन्वेस्टमेंट का खर्चा निकल जाएगा।
आपको इस बिजनेस मैं कमाई के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। एक महीने मैं अगर तीन से चार बुकिंग मिलती है तो एक दिन कर चार्ज कम से कम 1.50 लाख रूपये आएगा और चार बुकिंग मिला तो एक महीने मैं 6 लाख की कमाई। खर्चा निकलकर आप 4 लाख रूपये बचा सकते है।
Home Page | Click here |
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |