Sameer Rizvi IPL 2024 Team: जैसा की हमें पता है की आईपीएल 2024 ऑक्शन दुबई मैं आयोजित किया गया था। इस ऑक्शन मैं कई खिलाड़ी सोल्ड रहे तो कई अनसोल्ड रहे। CSK ने अपने टीम मैं कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमे से रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और समीर रिजवी का नाम शामिल है। जब से समीर रिजवी को CSK ने 8.4 करोड़ रूपये मैं खरीदा है, तब से लोग इनके बारे मैं जानने के लिए उत्सुक्त हो रहे है।
आज इस खबर मैं हम Sameer Rizvi के बारे मैं जानने वाले है, आखिर यह कौन है। आईपीएल करियर मैं इनका प्रदर्शन कैसा रहा है।
कौन है Sameer Rizvi?
Sameer Rizvi के भारतीय खिलाड़ी है, जिनका जन्म 6 दिसंबर 2003 को मेरठ, उत्तर प्रदेश मैं हुआ था। रिजवी ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी मैं उत्तर प्रदेश के लिए 27 जनवरी 2020 को प्रथम श्रेणी के लिए पदार्पण किया। वही, उन्होंने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए 11 दिसंबर 2021 को अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की।
समीर रिजवी हाल मैं ही यूपी टी20 लीग के बाद कुछ ज्यादा पॉपुलर हो गए है। क्योंकि उन्होंने कानपुर सुपरस्टार्स के लिए नौ पारियों में दो शतक सहित 455 रन बनाए थे।
रिजवी ने अब तक 11 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 49.16 की औसत से 295 रन बनाए हैं। 20 साल के रिजवी ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है।
यह दाएं हाथ के बल्लेबाज है। इन्होने अंडर-23 स्टेट ए टूर्नामेंट में भी भी शानदार प्रदर्शन किया है। इन्होने इस श्रृंखला मैं अपने बल्ले से दो अर्द्धशतक और दो शतक भी लगाए है।रिजवी ने फाइनल मुकाबले में 50 गेंदों में 84 रन की पारी खेली थी। जिससे उत्तर प्रदेश को जीत मिली। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (37) भी लगाए।
Sameer Rizvi IPL 2024 Auction
आईपीएल 2024 के नीलामी मैं उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज समीर रिज़वी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा। जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। वह आईपीएल मैं CSK टीम की ओर से अपना डेब्यू करने वाले है।
ऑक्शन मैं सीएसके, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी पर बोली लगाया था। गुजरात ने रिजवी पर 7.6 करोड़ की बोली लगाई थी। लेकिन, अंत मैं CSK ने 8.4 करोड़ मैं Sameer Rizvi को अपने टीम मैं शामिल किया। अब देखा जाए की वह आईपीएल मैं कैसा प्रदर्शन करते है।
आपको क्या लगता है, CSK ने Sameer को 8.4 करोड़ मैं खरीदकर अच्छा किया या नहीं। अपना जवाब हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही खेल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।