Foldable iPhone & iPad: भारतीय बाजार मैं कुछ ही ऐसी कंपनी है जो फोल्डेबल फोन को पेश की है जिसमे Samsung और Oppo जैसे कंपनी का नाम शामिल है। लेकिन, अब फोन की सबसे बड़ी और महँगी कंपनी Apple, मार्किट मैं अपना फोल्डेबल आईफोन और आईपैड को पेश करने का प्लान बना रही है। अगर ऐसा होता है तो सैमसंग कंपनी को बड़ा झटका मिल सकता है। क्योंकि, पुरे देशभर मैं iPhone User की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। एप्पल अभी तक अपना कोई भी Foldable प्रोडक्ट लॉन्च नहीं की है। अगर फोल्डेबल आईफोन और आईपैड लॉन्च होता है तो सैमसंग जैसी कंपनी के लिए थोड़ी मुसीबत तो आ ही सकती है।
Foldable iPhone & iPad Launch Date
iPhone फोन निर्माता कंपनी Apple की ओर से फोल्डेबल आईफोन और आईपैड (Foldable iPhone & iPad) को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, लीक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल कंपनी ने फोल्डेबल आईफोन और आईपैड पर काम शुरू कर चूका है। रिपोर्ट के दावों की मानें, तो फोल्डेबल आईफोन और आईपैड को अगले साल 2026 या फिर 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है।
Apple कंपनी अपने किसी भी नए मॉडल फोन के निर्माण के लिए एक साल कम से कम समय लेती है। लेकिन, जब बात आती है Foldable iPhone की तो इसमें वह ज्यादा समय ले सकती है। क्योंकि, वह मार्केट मैं कोई भी फोन ऐसे लॉन्च नहीं कर सकती है।
ये भी पढ़े: इस Valentine Day मैं सस्ते मैं खरीदे, Realme का यह फोन 2024
ऐसा हो सकता है Foldable iPhone का डिजाइन
MacRumors ने अपने एक लेख मैं कहा है कि ऐपल की ओर से 7 से 8 इंच स्क्रीन साइज वाली फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है, जिसका सीधी मुकाबला भारत बाजार मैं उपलब्ध 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाली डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 से होगी। एक्सपर्ट की मानें, तो ऐपल की ओर से Foldable iPhone और iPad का डिजाइन बुक स्टाइल मैं हो सकता है।
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल एक ओएलईडी स्क्रीन वाला आईपैड मिनी बना रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड में सैमसंग और एलजी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐपल में 7 इंच और 8 इंच स्क्रीन साइज दी जाएगी। सैमसंग ऐपल का प्राइमरी सप्लायर डिस्ट्रीब्यूटर हो सकता है।
आपको क्या लगता है, Foldable iPhone और iPad के आ जाने से सैमसंग जैसे कंपनी को कोई नुकसान हो सकता है, अपना राय, हमें नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही टेक से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।
FAQs – Foldable iPhone & iPad
Foldable iPhone भारत मैं कब तक लॉन्च होगा?
Apple कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, लीक मीडिया रिपोर्ट अनुसार 2026 या 2027 तक फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च किया जा सकता है।
क्या Apple Company, फोल्डेबल iPad लॉन्च करने वाला है?
वैसे तो अभीतक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है, पर macrumors के एक लेख के अनुसार कंपनी 2026 तक Foldable iPad को लॉन्च कर सकती है।
Foldable iPhone और iPad की कीमत कितनी हो सकती है?
इसके कीमत को लेकर अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। क्योंकि, कंपनी की तरफ से अबतक इसके लॉन्चिंग को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।